A
Hindi News मध्य-प्रदेश मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 12062 नए मामले, 93 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 12062 नए मामले, 93 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12062 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,00,430 हो गयी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

MP reports 12062 new COVID-19 cases, 93 deaths in a single day- India TV Hindi Image Source : PTI मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12062 नए मामले सामने आए।

भोपाल: मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12062 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 6,00,430 हो गयी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 93 और व्यक्तियों की मौत हुई है जबकि प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 5,905 हो गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 1787 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1669, ग्वालियर में 910 एवं जबलपुर में 739 नये मामले आये। 

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 6,00,430 कोरोना संक्रमितों में से अब तक 5,08,775 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 85,750 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 13408 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं देश में कोविड-19 के 3,68,147 नए मामले आए तथा 3417 और मरीजों की मौत हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,99,25,604 जबकि मृतक संख्या 2,18,959 हो गयी है। देश में एक मई को संक्रमण के रिकॉर्ड 4,01,993 नए मामले आए थे वहीं दो मई को 3,92,488 मामले सामने आए। 

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 34,13,642 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत है। वहीं कोविड-19 से ठीक होने की दर 81.77 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 1,62,93,003 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत हैं। देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। 

इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ और 19 अप्रैल को कोविड-19 के मामले 1.5 करोड़ से अधिक हो गए थे। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, दो मई तक 29,16,47,037 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 15,04,698  नमूनों की रविवार को जांच की गई। 

ये भी पढ़ें