A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत, सामने आए 2429 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत, सामने आए 2429 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को 12 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 2841 हो गई। राज्य में संक्रमण के 2429 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,41,754 हो गई है। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि संक्रमण तेजी से बढ़ा है और इसे रोकने के लिए सभी लोगों को टीका लगवाना होगा।

Rajasthan reports 12 more COVID deaths, 2,429 new cases- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को 12 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 2841 हो गई।

जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को 12 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 2841 हो गई। राज्य में संक्रमण के 2429 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,41,754 हो गई है। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि संक्रमण तेजी से बढ़ा है और इसे रोकने के लिए सभी लोगों को टीका लगवाना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार से टीकाकरण के लिये आयु सीमा समाप्त करके सभी को टीकाकरण की अनुमति दिये जाने की अपील की। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढकर 14,768 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को2429 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,41,754 हो गई है जिसमें 14,768 रोगी उपचाराधीन है। 

राजस्थान के सभी 33 जिलों में सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2429 हो गई जिनमें राजधानी जयपुर में 528, जोधपुर में 320, कोटा में 280, उदयपुर में 198, डूंगरपुर में 124, चित्तौडगढ़ में 113, अलवर-राजसमंद में 83-83, पाली में 68, भीलवाडा में 63, बांसवाडा में 58, नागौर में 46, अजमेर में 45 नये संक्रमित शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 527 और मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,24,145 संक्रमित ठीक हो चुके है। राज्य में अब तक कुल 2841 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें जयपुर में 525, जोधपुर में 308, अजमेर में 230, कोटा में 171, बीकानेर में 167 उदयपुर में 131 भरतपुर में 120,पाली में 110 और सीकर में 103 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। इसे रोकने के लिए हम सभी लोगों को टीका लगवाना होगा। मैं प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार से अपील करता हूं कि आयु सीमा हटाकर सभी के टीकाकरण की अनुमति दी जाए। सरकारी के साथ निजी चिकित्सा संस्थानों को भी टीकाकरण की अनुमति दी जाए।’’ 

उन्होंने आगे कहा कि ‘‘साथ ही,भारत में अभी लगाए जा रहे दो टीकों के अलावा अन्य टीकों को भी भारत में अनुमति दी जाए जिससे अधिक से अधिक लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण हो सके।हमें टेस्टिंग,ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट व टीकाकरण के द्वारा कोरोना वायरस पर चौतरफा हमला बोलना होगा तभी कोरोना को हराया जा सकता है।’’

ये भी पढ़ें