A
Hindi News राजस्थान राजस्थान में कोरोना वायरस के एक्टिव केस एक लाख के पार, आज सामने आए 14,468 नये मामले

राजस्थान में कोरोना वायरस के एक्टिव केस एक लाख के पार, आज सामने आए 14,468 नये मामले

राजस्थान में बृहस्‍पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 59 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्‍य में इस महामारी से अब तक कुल 3,389 लोगों की जान जा चुकी है।

Rajasthan reports 14,468 new COVID-19 infections; active caseload crosses 1 lakh- India TV Hindi Image Source : PTI राजस्थान में कोरोना वायरस से 59 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक कुल 3,389 लोगों की जान जा चुकी है।

जयपुर: राजस्थान में बृहस्‍पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 59 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्‍य में इस महामारी से अब तक कुल 3,389 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं इसके 14,468 नये मामले सामने आये और संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 4,67,875 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस बढ़कर एक लाख से अधिक (1,07,157) हो गये हैं। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में बृहस्‍पतिवार को 14,468 नये मामले आने से राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,67,875 हो गई है जिनमें 1,07,157 रोगी उपचाराधीन हैं। 

विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में जयपुर में 2317, जोधपुर में 1921, कोटा में 1126, उदयपुर में 1215, अलवर में 756, अजमेर में 623, भीलवाड़ा में 602 व बीकानेर में 634 में कोरोना वायरस के नये मरीज सामने आये। इसके अनुसार राज्य में 3618 और मरीज ठीक हुए हैं। इससे राज्य में अब तक कुल 3,57,329 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बीते चौबीस घंटे में जयपुर में 11, जोधपुर में 10, कोटा में छह, उदयपुर में पांच, बीकानेर व चित्‍तौड़गढ में तीन-तीन, नागौर, भरतपुर, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर, झुंझुनू, झालावाड़ व सीकर में दो-दो, सिरोही, अजमेर, अलवर, बारां, बाड़मेर, डूंगरपुर व जालोर में एक एक और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

इस बीच बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि राज्‍य की कांग्रेस सरकार को 18 साल से अधिक उम्र के युवाओं का कोरोना वायरस प्रतिरक्षण टीकाकरण नि:शुल्‍क करवाना चाहिए। पूनियां ने एक बयान में कहा कि सबकी मांग थी कि 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण का काम शुरू किया जाए, मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी अनुमति दी है और अब उत्तर प्रदेश, बिहार, और अन्य दूसरे राज्‍य की तर्ज पर राजस्थान की सरकार को भी नौजवानों के नि:शुल्‍क टीकाकरण का काम अपने स्तर पर करवाना चाहिए। 

ये भी पढ़ें