A
Hindi News धर्म Samudrik Shastra: लम्बे नाखून वाले होते हैं बेहद जिद्दी, जानिए आपके नाखून की आकृति क्या कहती है?

Samudrik Shastra: लम्बे नाखून वाले होते हैं बेहद जिद्दी, जानिए आपके नाखून की आकृति क्या कहती है?

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में आज जानिए अलग-अलग आकृति के नाखून वाले लोगों का स्वाभाव और व्यक्तित्व के बारे में।

Samudrik Shastra- India TV Hindi Image Source : FREEPIK Samudrik Shastra

Samudrik Shastra:  सामुद्रिक शास्त्र में आज हम बात करेंगे अलग-अलग आकृति के नाखून वाले लोगों के बारे में। हर व्यक्ति के नाखूनों की आकृति अलग-अलग होती है। किस के नाखून लंबे होते हैं, किसी के अधिक चौड़े तो किसी के नाखून छोटे होते हैं। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, नाखूनों की आकृति को देख कर हम लोगों के स्वभाव के बारे में बहुत कुछ पता लगा सकते हैं। तो आइए जानते हैं नाखूनों की आकृति से व्यक्ति का व्यक्तित्व।  

लम्बे नाखून वाले

जिनके नाखून सामान्य से अधिक लम्बे होते हैं और आगे से थोड़े नुकीले होते हैं, वे हमेशा अपने आपको दूसरों से आगे रखने की कोशिश करते हैं। अपने आपको बड़ा दिखाने में लगे रहते हैं। ये लोग किसी भी तरह से अपनी जिद को पूरी करने की कोशिश करते हैं। हालांकि ये लोग प्रगति करने वाले और हंसमुख होते हैं। साथ ही इन्हें सुंदर दिखने का भी शौक होता है।

छोटे नाखून वाले

कई लोगों के नाखून छोटे होते हैं और साथ में दबे हुए होते हैं। ऐसे नाखून वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बनी रहती है। इन्हें गले में तकलीफ होने की आशंका बनी रहती है और बोलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। अपनी बात दूसरों तक पहुंचाने में ये अधिक सक्षम नहीं होते। 

चौकोर आकार के नाखून वाले

इसके अलावा जिन लोगों के नाखून बिल्कुल चौकोर होते हैं, यानी कि लंबाई और चौड़ाई में एक समान होते हैं, वे विपरीत पस्थितियों में जल्दी निराश हो जाते हैं और फिर बहुत समय तक आगे बढ़ने की कोशिश नहीं करते। इन लोगों का दिल भी बहुत कमजोर होता है। 

आगे की तरफ झुके नाखून वाले

हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार नाखूनों का आगे की तरफ झुका होना फेफड़े की कमजोरी को दर्शाता है। यानी कि जिन लोगों के नाखून आगे की तरफ बढ़कर उंगली की ओर वापस झुके हों, तो उन्हें फेफड़ों से संबंधित परेशानी होने की संभावना बनी रहती है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। । इंडिया टीवी एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।)

ये भी पढ़ें-

क्या आपके नाखून पर भी है ये खास निशान? फिर जान लिजिए आपकी किस्मत में क्या लिखा है

लाल रंग के नाखून वालों के पास नहीं होती है धन-दौलत की कमी, नाखूनों के रंग से जानिए अपना भाग्य

Holi 2023: कृष्ण नगरी मथुरा में इस दिन मनाई जाएगी प्रसिद्ध लठमार होली, यहां जानें इसका महत्व