A
Hindi News धर्म वास्तु टिप्स वास्तु टिप्स: नया घर बनवाते समय वास्तु के इन नियमों का जरूर रखें ध्यान, वरना अंजाम हो सकता है बहुत बुरा!

वास्तु टिप्स: नया घर बनवाते समय वास्तु के इन नियमों का जरूर रखें ध्यान, वरना अंजाम हो सकता है बहुत बुरा!

Vastu Tips For House: वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी भवन को बनाते समय उसके शुभ-अशुभ परिणामों की तरफ विचार जरूर करना चाहिए और सुनियोजित योजना भी बनानी चाहिए।

Vastu Tips For House- India TV Hindi Image Source : PIXABAY Vastu Tips For House

Vastu Tips For House: वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए भवन बनाते समय उसके शुभ-अशुभ विचारों की। वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी भवन को बनाते समय उसके शुभ-अशुभ परिणामों की तरफ विचार जरूर करना चाहिए और सुनियोजित योजना भी बनानी चाहिए। भवन के लिए भूखण्ड खरीदते समय या बनाते समय कई बार कुछ महत्वपूर्ण चीज़ों पर गौर करना छूट जाता है। इसलिए पहले से ही उसकी एक सही तरीके से योजना बना लेनी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक विचारों पर काम किया जा सके। 

दिशाओं के अनुसार भवन बनाने के लिए आठ स्थितियां बनती हैं। पहली स्थिति में पूर्वमुखी भवन आता है, जिसमें भवन का द्वार पूर्व दिशा में होता है। दूसरी स्थिति में पश्चिम मुखी भवन आता है, जिसमें द्वार पश्चिम दिशा की ओर होता है।

अगली स्थिति में उत्तर मुखी भवन होता है, जिसमें भवन का द्वार उत्तर दिशा की ओर होता है। इसके अलावा दक्षिण मुखी भवन, जिसमें दक्षिण दिशा की तरफ भवन का द्वार होता है।  ईशान मुखी भवन, जिसमें भवन का द्वार उत्तर-पूर्व दिशा की ओर होता है। 

आग्नेय मुखी भवन, जिसमें भवन का द्वार दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर होता है। नर्ऋत्य मुखी भवन, जिसमें भवन का द्वार दक्षिण-पश्चिम दिशा की तरफ होता है और आखिरी स्थिति वायव्य मुखी भवन, जिसमें भवन का द्वार उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ होता है।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें-

वास्तु टिप्स: भूलकर भी तिजोरी के पास न रखें यह 1 चीज, वरना झेलना पड़ेगा घोर आर्थिक संकट

Vastu Tips: अगर चाहते हैं चैन की नींद तो Wrist Watch को लेकर भूलकर भी न करें ये गलती, जानें क्या कहता है वास्तु