A
Hindi News खेल क्रिकेट 2 साल बाद कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में वापसी करने को तैयार है 'मिस्टर आईपीएल' नाम से मशहूर ये खिलाड़ी

2 साल बाद कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में वापसी करने को तैयार है 'मिस्टर आईपीएल' नाम से मशहूर ये खिलाड़ी

रैना ने अगस्त में कहा था कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह अपने अपने प्रदेश के लिए खेलना जारी रखेंगे। 

After 2 years this player known as 'Mr. IPL' is ready to return to competitive cricket- India TV Hindi Image Source : BCCI After 2 years this player known as 'Mr. IPL' is ready to return to competitive cricket

नई दिल्ली। इस साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले भारत के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना अगले साल जनवरी में होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। 

रैना ने अगस्त में कहा था कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं लेकिन घरेलू क्रिकेट में वह अपने अपने प्रदेश के लिए खेलना जारी रखेंगे। साथ ही रैना ने कहा था कि वह आईपीएल में खेलना जारी रखेंगे। पारिवारिक कारणों से हालांकि रैना इस साल आईपीएल में नहीं खेल सके थे।

ये भी पढ़ें - ICC Test Ranking में दूसरे स्थान पर पहुंचने पर हैरान हुए स्टुअर्ट ब्रॉड, आईसीसी से पूछ डाला ये सवाल

रैना ने ट्विटर के जरिए उप्र का प्रतिनिधित्व करने की जानकारी दी। रैना ने ट्विटर पर एक फोटो भी पोस्ट किया, जिसमें वह नेट्स पर अभ्यास करते दिखाई दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले नेट्स में पसीना बाहते नजर आए भारतीय खिलाड़ी, देखें वीडियो

बीसीसीआई ने कोरोना के कारण मुश्ताक अली ट्रॉफी को 2021 तक के लिए टाल दिया है। अब इस टूर्नामेंट का आयोजन 10 से 31 जनवरी के बीच छह शहरों में होना है।

रैना ने हाल ही में आईपीएल 2021 में अपने खेलने की पुष्टि की थी। दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में रैना ने कहा था "मैं उत्तर प्रदेश को एक और खिताब दिलाना चाहता हूं और उसके लिए पूरी मेहनत करूंगा। इसके बाद मेरा फोकस अगले साल होने वाले आइपीएल पर होगा।"

ये भी पढ़ें - NZ vs PAK : बड़ा झटका! चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी

रैना ने कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साल 2019 में खेला था। इस मुकाबले में रैना ने रैना ने 14 गेंदों पर मात्र 8 ही रन बनाए थे।

आईपीएल 2021 में इस साल बड़ा ऑक्शन होना है, इस वजह से क्रिकेट के गलियारों में उम्मीद जताई जा रही है कि रैना इस बार शायद ही पीली जर्सी में दिखाई देंगे। वहीं इस साल आईपीएल में दो अन्य टीम भी जुड़ेगी जिसमें लखनऊ के जुड़ने की भी उम्मीद जताई जा रही है। अगर रैना सीएसके से नहीं खेलते तो लखनऊ की टीम उन्हें अपनी टीम में शामिल कर कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं।

Latest Cricket News