A
Hindi News खेल क्रिकेट संन्यास के बाद रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलेंगे यूसुफ पठान, नमन और विनय कुमार

संन्यास के बाद रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलेंगे यूसुफ पठान, नमन और विनय कुमार

अनएकैडमी रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज-महाराष्ट्र के रोड सेफ्टी सेल द्वारा प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (पीएमजी) के सहयोग से शुरू की गई एक पहल है।

retirement, Yusuf Pathan, Naman, Vinay Kumar, Road Safety World Series- India TV Hindi Image Source : TWITTER/MI Yusuf Pathan and Vinay Kumar

बीते कुछ दिनों में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले हरफनमौला यूसफ पठान, विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा और फास्ट बॉलर विनय कुमार यहां के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 से 21 मार्च तक खेली जाने वाली अनएकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लेजेंड्स टीम के लिए खेलते दिखाई देंगे। श्रीलंका लेजेंड्स टीम ने भी सनथ जयसूर्या, रसेल अर्नाल्ड तथा उपुल थरंगा को अपने साथ जोड़ लिया है। इस टीम के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान हैं। थरंगा ने दो दिन पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था।

इंडिया लेजेंड्स अपना पहला मैच पांच मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे जबकि श्रीलंका लेजेंड्स अपने अभियान की शुरुआत 6 माच को विंडीज लेजेंड्स के खिलाफ खेलते हुए करेंगे।

यह भी पढ़ें- PSL : पाकिस्तान सुपर लीग में हुई संदीप लामिछाने की एंट्री, आईपीएल में रहे हैं अनसोल्ड

 

चूंकि देश में क्रिकेट सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला खेल है और क्रिकेटरों को आदर्श के रूप में देखा जाता है और इसलिए इस लीग का उद्देश्य सड़कों पर अपने व्यवहार के प्रति लोगों के मन को प्रभावित करना और बदलना है।

अनएकैडमी रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज-महाराष्ट्र के रोड सेफ्टी सेल द्वारा प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप (पीएमजी) के सहयोग से शुरू की गई एक पहल है। लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर भारत के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस सीरीज कमिश्नर हैं। सचिन तेंदुलकर इस लीग के ब्रांड एम्बेसेडर हैं।

एजुकेशन टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म अनएकेडमी इस लीग का टाइटल स्पोंसर है जबकि वियाकॉम18 ब्रॉडकास्ट पार्टनर है। रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज की शुरूआत पिछले साल हुई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण 11 मार्च को टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था और इसके चार मैचों का ही आयोजन हो सका था।

अब इसके बाकी बचे मैचों का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवनिर्मित 65000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में खेले जाएंगे और भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक 50 फीसदी तक दर्शक स्टेडियम में आ सकेंगे।

यह भी पढ़ें- वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हुआ एलान, साउथ अफ्रीका से होगी भिड़ंत

इस टूर्नामेंट के लिए मैचों के टिकट बुकमाईशो डॉट कॉम से खरीदे जा सकते हैं और जनरल कटेगरी टिकटों की कीमत 100 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक रखी गई है। सभी मैचों का सीधा प्रसारण कलर्स सिनेप्लेक्स, रिश्ते सिनेप्लेक्स, कलस4 कन्नड़ा सिनेमा, वूट और जियो पर होगा।

टीमें :

इंडिया लेजेंड्स : सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, यूसुफ पठान, नमन ओझा, एस. बद्रीनाथ और विनय कुमार।

श्रीलंका लेजेंड्स : तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, फरवेज महरुफ, रंगना हेराथ, थिलन तुषारा, अजंता मेंडिस, चमारा कपुगेदेरा, उपुल थरंगा, चमारा सिल्वा, चिन्तका जयसिंह, धम्मिका प्रसाद, नुमान कुलशेखरा, रसेन कुलशेखरा, रसेल अर्नाल्ड, दुलांजना विजेसिंघे, मलिंदा वर्नपुरा।

वेस्ट इंडीज लेजेंड्स : ब्रायन लारा, टिनो बेस्ट, रिडले जैकब्स, नरसिंह देवनारायणा, सुलेमान बेन, दीनानाथ रामनारायण, एडम सैनफोर्ड, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रेयान ऑस्टिन, विलियम पर्किन्स और महेंद्र नागामुटू।

दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स : जोंटी रोड्स, मोर्ने वान विक, गार्नेट क्रुगर, रोजर टेल्मैचस, जस्टिन केम्प, अल्वीरो पीटरसन, नैंटी हेवर्ड, एंड्रयू पुटिक, लूट्स बोसमैन, जैंडर डी ब्रुइन, थांडी ताशबाला, मोंडे जोंडेकी, मखाया एनटिनी और लॉयड नौरिस जोंस

यह भी पढ़ें- 'गुजरात में नहीं मिलती है शराब', दो दिन में मैच हुआ खत्म तो रवि शास्त्री पर बनने लगे मीम्स

इंग्लैंड लेजेंड्स : केविन पीटरसन, ओवैस शाह, फिलिप मस्टर्ड, मोंटी पनेसर, क्रिस ट्रेमलेट, कबीर अली, गेविन हैमिल्टन, पॉल शोफिल, जोनाथन ट्रॉट, रयान साइडबॉटम, उस्मान अफजल, मैथ्यू होगार्ड, जेम्स ट्रेडवेल, जेम्स टिंडल और डैरेन मैडी

बांग्लादेश लेजेंड्स : खालिद महमूद, नफीस इकबाल, मोहम्मद रफीक, अब्दुर रज्जाक, खालिद मसूद, हनन सरकार, जावेद उमर, रजिन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर। एमडी.शरीफ, मुश्फिकुर रहमान और मामून राशिद।

Latest Cricket News