A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG : अक्षर पटेल ने रचा इतिहास, डेब्यू सीरीज में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

IND vs ENG : अक्षर पटेल ने रचा इतिहास, डेब्यू सीरीज में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

वर्ल्ड क्रिकेट में डेब्यू टेस्ट सीरीज में कम से कम तीन मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में अक्षर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

Axar Patel made history, became the first bowler in the world to do so in a debut series- India TV Hindi Image Source : BCCI Axar Patel made history, became the first bowler in the world to do so in a debut series

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में जारी चौथे टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। वह डेब्यू सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अक्षर ने अभी तक इस सीरीज में खेले तीन मैचों में कुल 27 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। डेब्यू सीरीज में उनसे पहले दिलीप दोषी ने 27 विकेट लिए थे।

ये भी पढ़ें - भारत ने एक सीरीज में सबसे अधिक एलबीडबल्यू आउट का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा

डेब्यू सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

27 - अक्षर पटेल (3 मैच)
27 - दिलीप दोषी (6 मैच)
24 - शिवलाल यादव (6 मैच)
22 - आर अश्विन (3 मैच)
21 - एस वेंकटराघवन (4 मैच)

यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 50 साल, सचिन समेत खिलाड़ियों ने दी बधाई

वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में डेब्यू टेस्ट सीरीज में कम से कम तीन मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में अक्षर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के अजंता मेंडिस को पछाड़ा है।

डेब्यू टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक विकेट: - (न्यूनतम 3 टेस्ट)

अक्षर पटेल - 27 *
अजंता मेंडिस - 26
एलेक बेडसर - 24
रवि अश्विन - 22

ये भी पढ़ें - चीते जैसी कमाल की फुर्ती के साथ पंत ने पोप को पवेलियन भेज सभी को चौंकाया, देखें Video

वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उनका यह चौथा 5 विकेट हॉल है और वह इस चैंपियनशिप में ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले न्यूजीलैंड के काइल जैमिंसन और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन ने 4-4 बार 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज

काइल जैमीसन - 4 में 6 टेस्ट
नाथन लियोन - 4 in14 टेस्ट
अक्षर पटेल - 4 में 3 * टेस्ट

वहीं टेस्ट करियर के अपने पहले तीन टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले अक्षर पटेल दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

पहले तीन टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 5विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज 

रोडनी हॉग - 5
एक्सर पटेल - 4 *
चार्ल्स टर्नर / थॉमस रिचर्डसन / वर्नोन फिलेंडर - 4

Latest Cricket News