A
Hindi News खेल क्रिकेट धीरे धीरे कोहली की तरह लीडर बन रहे हैं बाबर आजम, पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने कही ये बात

धीरे धीरे कोहली की तरह लीडर बन रहे हैं बाबर आजम, पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने कही ये बात

राशिद ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बाबर को महज टीम का कप्तान बनने के बजाय विराट जैसा नेतृत्वकर्ता बनना है।’’  

Babar Azam is slowly becoming a leader like Kohli, former Pakistani captain said this - India TV Hindi Image Source : GETTY Babar Azam is slowly becoming a leader like Kohli, former Pakistani captain said this 

कराची। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ ने बाबर आजम की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह धीरे धीरे ‘कप्तान’ से भारतीय समकक्ष विराट कोहली की तरह एक ‘नेतृत्वकर्ता’ बनने की ओर बढ़ रहा है। 

राशिद का मानना है कि अगर बाबर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में लंबे समय तक कप्तान के तौर पर बरकरार रहना चाहता है तो उन्हें कोहली से सीखना होगा कि उन्होंने अपनी कप्तानी की जिम्मेदारियों को किस तरह से निभाया है। 

ये भी पढ़ें - बेन स्टोक्स ने श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से खुद को किया बाहर

राशिद ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि बाबर को महज टीम का कप्तान बनने के बजाय विराट जैसा नेतृत्वकर्ता बनना है।’’

ये भी पढ़ें - ऋषभ पंत या ऋद्धिमान साहा? ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए मांजरेकर ने इसे चुना विकेट कीपर

उन्होंने कहा,‘‘विराट एक नेतृत्वकर्ता बन गया है और क्रिकेट व खेलों में जब आपको कप्तान बनाया जाता है तो आपको नेतृत्व करने वाला बनना होता है।’’ 

ये भी पढ़ें - NZ vs WI : कैच छोड़ने पर शेनन गैब्रियल ने दी ब्रावो को बीच मैदान में गाली, वीडियो हुआ वायरल

लतीफ ने कहा,‘‘और इससे मेरा मतलब है कि आपको मैदान के अंदर और बाहर सम्मान हासिल करने वाला बनना होता है। आपको अपने खिलाड़ियों के लिये खड़ा होना होता है और आपको कड़े फैसले लेने होते हैं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘आज आप विराट को देखिये, वह पूर्ण नेतृत्वकर्ता है और बतौर बल्लेबाज उसके कद ने भी इसमें उसकी काफी मदद की है। लेकिन आप भारतीय टीम के रवैये में इसे देख सकते हो और उनके चयन में, विराट की हर चीज में राय होती है।’’ 

Latest Cricket News