A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में कोविड-19 पॉजीटिव पाया गया खिलाड़ी, रद्द हुआ मैच

इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में कोविड-19 पॉजीटिव पाया गया खिलाड़ी, रद्द हुआ मैच

नार्थम्पटनशर के एक खिलाड़ी के कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाये जाने के बाद इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप का चार दिवसीय क्रिकेट मैच रद्द कर दिया गया। 

Cricket- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Cricket

लंदन| नार्थम्पटनशर के एक खिलाड़ी के कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाये जाने के बाद इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप का चार दिवसीय क्रिकेट मैच रद्द कर दिया गया। इस खिलाड़ी के घातक वायरस से संक्रमित पाये जाने की खबर पता चलने के बाद नार्थम्पटनशर और ग्लूस्टरशर के बीच ब्रिस्टल में चल रहा बॉब विलिस ट्राफी का मैच रविवार को पहले दिन ही समाप्त घोषित कर दिया गया।

खिलाड़ी की पहचान उजागर नहीं की गयी है। यह खिलाड़ी नार्थम्पटनशर की ब्रिस्टल पहुंची टीम का हिस्सा नहीं था क्योंकि वह अपने परीक्षण के परिणाम का इंतजार कर रहा था और घर में पृथकवास पर था। लेकिन उसमें कोविड-19 के लक्षण पाये जाने से पहले तक पिछले 48 घंटों के अंदर कुछ खिलाड़ी उसके संपर्क में आये थे।

ये भी पढ़ें - दिल्ली कैपिटल्स के सहायक फिजियोथेरेपिस्ट पाए गए कोरोना पॉजिटिव, फ्रैंचाइजी ने दी जानकारी

नार्थम्पटनशर ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ियों के हित को देखते हुए ग्लूस्टरशर, नार्थम्पटनशर और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बीच बॉब विलिस ट्राफी का मैच समाप्त घोषित करने का फैसला किया गया।’’ पहले दिन लंच से ठीक पहले पता चला कि नार्थम्पटनशर का एक खिलाड़ी कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया है, जिसके बाद यह फैसला किया गया। 

ये भी पढ़े : KKR का ये बल्लेबाज मार सकता है IPL 2020 में दोहरा शतक, मेंटर डेविड हसी ने बताया प्लान

Latest Cricket News