A
Hindi News खेल क्रिकेट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया ऐलान, सामने आया भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया ऐलान, सामने आया भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा कार्यक्रम

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इस साल के आखिर में भारत के साथ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए संभावित कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

India vs Australia- India TV Hindi Image Source : AP India vs Australia

नई दिल्ली| प्रसारणकर्ता चैनल 7 के साथ प्रसारण फीस को लेकर जारी विवाद के बावजूद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इस साल के आखिर में भारत के साथ होने वाली घरेलू सीरीज के लिए संभावित कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है।

चैनल 7 के मालिक-सेवन वेस्ट मीडिया ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई चैंबर फॉर इंटरनेशनल एंड कमर्शियल आब्र्रिटेशन के समक्ष दर्ज किए गए मामले में सीरीज की उचित मूल्य निर्धारित करने की मांग की थी।

मूल कार्यक्रम के अनुसार, भारत को अक्टूबर में टी-20 के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत करनी थी। उसके बाद उसे तीन दिसंबर से टेस्ट सीरीज और फिर जनवरी-2021 के बीच में वनडे सीरीज खेलनी थी।

हालांकि बीसीसीआई की ओर से जारी दबाव के बाद सीए को अपने कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है और अब नवंबर के आखिर में सीमित ओवरों की सीरीज के साथ भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होगा। सीमित ओवरों की सीरीज के बाद 17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : बेन स्टोक्स ने जब उठाया नरेन के बैटिंग ऑडर पर सवाल तो युवराज सिंह ने इस तरह ली फिरकी

सीए को अपने कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है और उसने ब्रिस्बेन में वनडे के लिए 25 से 30 नवंबर, एडिलेड में टी-20 के लिए चार से 10 दिसंबर का विंडो रखा है।

ये भी पढ़े : KKR vs CSK : 39 की उम्र में धोनी ने लाजवाब कैच पकड़कर दिया आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब, देखें वीडियो

इसके बाद एडिलेड में 17 दिसंबर से दिन-रात्रि टेस्ट मैच के साथ टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने की संभावना है। वहीं, दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा, जोकि बॉक्सिंग डे-टेस्ट होगा।

इसके अलावा तीसरा टेस्ट अगले साल सात से 11 जनवरी तक सिडनी में और चौथा तथा अंतिम टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15 से 19 जनवरी तक खेला जाएगा।

Latest Cricket News