A
Hindi News खेल क्रिकेट Exclusive : इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल ने माना अहमदाबाद की पिच में नहीं थी कोई कमी

Exclusive : इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल ने माना अहमदाबाद की पिच में नहीं थी कोई कमी

जेम्स ट्रेडवेल भी इस समय भारत दौरे पर हैं और वह वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

Exclusive, England, James Treadwell, Ahmedabad pitch, India vs england, cricket, sports - India TV Hindi Image Source : GETTY James Treadwell

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में इस्तेमाल हुई पिच काफी विवादों में रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया था। ऐसे में अब मेहमान टीम के पूर्व स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल ने भी पिच को स्पिन गेंदबाजों के लिए हद से जादा मददगार बताया है।

India TV के साथ खास बातचीत में जेम्स ट्रेडवेल ने बताया की तीसरे टेस्ट में इस्तेमाल हुई पिच में कोई खराबी नहीं थी। इंग्लैंड की टीम को इसके लिए तैयार रहना चाहिए था जो कि वह नहीं थे। 

यह भी पढ़ें- भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने से फिर चूक सकते हैं वरुण चक्रवर्ती, जानिए कारण

उन्होंने कहा, ''तीसरे टेस्ट मैच में जिस पिच का इस्तेमाल किया गया था निश्चित रूप से स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मददगार थी लेकिन इंग्लैंड की टीम को इसकी तैयारी करनी चाहिए थी। मेजबान टीम ने यहां के कंडिशन का फायदा उठाया और मैच जीते। हालांकि पिच के कारण पांच दिन का मैच दो दिन में खत्म हो गया जो कि टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से सही नहीं था।''

उन्होंने कहा, ''भारत में किसी भी विदेशी स्पिन गेंदबाज को यहां आकर खेलना आसान नहीं होता है। भारतीय टीम के बल्लेबाज हमेशा से स्पिन गेंदबाज को बेहतर खेलते आए हैं। यह तीसरे टेस्ट में भी देखने को मिला। हालांकि तीसरा मैच लो स्कोरिंग रहा लेकिन भारतीय स्पिनरों ने यहां के कंडिशन और अपने अपने अनुभव का भरपूर फायदा उठाया।''

ट्रेडवेल ने कहा, ''इंग्लैंड की तरफ जैक लीच ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। मोइन अली दूसरे टेस्ट के बाद वापस चले गए, वह टीम के लिए अच्छा कर सकते थे। जो रूट ने भी तीसरे टेस्ट में गेंदबाजी में बखुबी अपना योगदान दिया। उम्मीद कर रहे हैं कि इंग्लैंड की टीम चौथे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करेगी।''

यह भी पढ़ें- On This Day : शोएब अख्तर की गेंद पर सचिन का वह अद्भुत छक्का, याद है आपको !

आपको बता दें कि जेम्स ट्रेडवेल भी इस समय भारत दौरे पर हैं और वह वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सीरीज की शुरुआत 5 मार्च से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रही है।

इंग्लैंड के लिए 2 टेस्ट और 45 वनडे मैच खेलने वाले ट्रेडवेल ने कहा, ''रोड सेफ्टी सीरीज एक अच्छा मंच है एक बार फिर से खुद को क्रिकेट के मैदान पर लाने का। यह टूर्नामेंट एक अच्छे उद्देश्य के लिए आयोजित किया जा रहा है जिससे की लोगों में रोड सेफ्टी को लेकर जागरुकता फैले। मैं इसका हिस्सा बनकर उत्साहित हूं।''

यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE | कुलदीप को अपने एक्शन में इस बड़े सुधार की जरूरत: पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह

उन्होंने कहा, ''मैं जब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलता था तो मैं सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसुर्या जैसे दिग्गजों के खिलाफ गेंदबाजी की, अब एक बार फिर से मुझे उनके खिलाफ खेलने का मौका मिल रहा है। मैं फिर से मैदान पर उतरने के लिए रोमांचित हूं।''

(As told to India TV Sports Correspondent Vaibhav Bhola)

Latest Cricket News