A
Hindi News खेल क्रिकेट ऐसे हैं 10 क्रिकेटर्स के चटपटे नाम

ऐसे हैं 10 क्रिकेटर्स के चटपटे नाम

नयी दिल्ली:  बच्चे के जन्म के साथ ही उसका एक घर का नाम(nick name) रख दिया जाता है और भले ही उसका ऑफिशियल नाम कितना भी अच्छा क्यों न हो सारी उम्र उसके घर वाले

शिखर धवन उर्फ़ गब्बर

रणजी ट्राफी के दिनों में जब टीम के साथी खिलाड़ी तकान की वजब से अपने खिलाड़ी की हौसलाअफज़ाई नहीं करते ते तब शिखर धवन फिल्म शोले के गब्बर सिंह का ये मशहूर डॉयलॉग बोलते थे, “सूअर के बच्चों।”  वह गब्बर के और भी कई डॉयलॉग बोलते थे और तभी उनका नाम पड़ गया गब्बर।

रवींद्र जडेजा उर्फ़ सर

‘सर’ की मानद उपाधि रवींद्र जडेजा को 2009 टी20 वर्ल्ड कप में उनके शानदार? प्रदर्शन के लिए दी गई थी। किसी ने उनके विकिपीडिया एकाउंट में उनके बारे में लिख दिया दानवीर जडेजा और उन्हें नॉबल पुरस्कार विजेता भी घोषित कर दिया। इसके बाद तो सोसल मीडिया में उन पर खूब लिखा गया और उनका नाम पड़ गया सर जडेजा।

रविचंद्रन अश्विन उर्फ़ ऐश

अश्विन के इस निक नैम का बॉलीवुड ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से कोई लेना देना नही है। ये तो बस अश्विन का शॉर्ट फ़ॉर्म है।

पार्थिव पटेल उर्फ़ बच्चा

30 साल के पार्थिव पटेल का ये नाम उसकी उम्र या क़द देखकर नहीं रखा गया है। वो लगता ही है बबलू......तभी उसे कहा जाता है बच्चा।

Latest Cricket News