A
Hindi News खेल क्रिकेट ऐसे हैं 10 क्रिकेटर्स के चटपटे नाम

ऐसे हैं 10 क्रिकेटर्स के चटपटे नाम

नयी दिल्ली:  बच्चे के जन्म के साथ ही उसका एक घर का नाम(nick name) रख दिया जाता है और भले ही उसका ऑफिशियल नाम कितना भी अच्छा क्यों न हो सारी उम्र उसके घर वाले


इंज़माम-उल-हक़ उर्फ इंज़ी उर्फ़ आलू

इंज़माम को इन दोनों नाम से बुलाया जाता है. इंज़ी पर तो उन्हें कभी ऐतराज़ नही रहा लेकिन हां आलू उन्हें बहुत नगवारा था। कनाडा में 1997 में भारत-पाक सीरीज़ के दौरान एक दर्शक उन्हें लगातार आलू बोलकर चिढ़ा रहा था। बस फिर क्या था इंज़ी भाई का पारा चढ़ गया और वह बैट लेकर उस दर्शक को मारने दौड़े। वो तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे बचा लिया वर्ना.....

अजिंक्य रहाणे उर्फ़ जिंक्स

जिंक्स (Jinks) और जिंक्स (Jinx) दोनों का उच्चारण एक ही तरह का है लेकिन मतलब अलग हैं। Jinks का मतलब जहां अचानक बदलाव होता है वही Jinx का मतलब है बदक़िस्मती। रहाणे हमारे पहले वाले जिंक्स हैं क्योंकि वह टीम के लिए लकी साबित हुए हैं।

 

Latest Cricket News