A
Hindi News खेल क्रिकेट इस दिग्गज को विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज मानते हैं गौतम गंभीर

इस दिग्गज को विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज मानते हैं गौतम गंभीर

पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में हमेशा विराट कोहली से एक बेहतर बल्लेबाज रहेंगे।

Gautam Gambhir, Sachin Tendulkar, Virat Kohli, Kohli news, Sachin news, Kohli vs Sachin, Cricket new- India TV Hindi Image Source : GETTY/TWITTER Virat Kohli And Gautam Gambhir 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने वनडे क्रिकेट में विराट कोहली की तुलना में सचिन तेंदुलकर को बेहतर बल्लेबाज करार दिया है। वहीं गंभीर का मानना है कि मौजूदा समय में धमाकेदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली, सचिन से अभी काफी पीछे हैं। सचिन दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने का कारनामा किया है जबकि विराट अबतक वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक ही लगा पाए हैं।

स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में गंभीर ने कहा, ''मैं हमेशा वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर को विराट से ऊपर रखुंगा, इसमें कोई शक नहीं है कि विराट पिछले कुछ सालों से बेहतरीन फॉर्मे में हैं और टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सचिन ने उस समय खुद को साबित किया जब बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान काम नहीं होता था। वहीं आज नियम बदल चुके हैं जिसकी वजह स्कोर करना आज पहले के मुकाबले आसान हो गया है।''

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताया कैसे मैच फिक्सिंग कांड के बाद सौरव गांगुली ने बदली टीम इंडिया की तस्वीर

गंभीर का मानना है कि मॉर्डन डे क्रिकेट पहले के मुकाबले में काफी आसान हो गया है। उन्होंने कहा, ''आज के समय मैच में दो नई गेंद का इस्तेमाल किया जाता है, गेंदबाजों के पास रिवर्स स्विंग खत्म हो चुका है, फिंगर स्पिनर के लिए पिच मददगार नहीं होती है। 50 ओवर के खेल में पांच फील्डिर घेरे के अंदर रहते हैं। यही सभी चीजें क्रिकेट को पहले काफी आसान बना दिया, जिससे की बल्लेबाज खूब रन बना रहे हैं।''

यह भी पढ़ें- केकेआर को इस साल आईपीएल के आयोजन का पूरा भरोसा - पैट कमिंस

उन्होंने कह, ''सचिन तेंदुलकर अपने जमाने में बिल्कुल ही अलग नियम के साथ क्रिकेट खेले थे। उस समय में 230 से 240 रन का स्कोर भी बड़ा माना जाता था। यही कारण है कि मैं सचिन को विराट से बेहतर बल्लेबाज मानता हूं जिन्होंने मुश्किल नियमों के खिलाफ रन बनाया।''

आपको बता दें कि मौजूदा समय में विराट कोहली दुनिया के उन गिने चुने बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 के औसत से रन बनाए हैं। इसके अलावा दुनिया के कई बड़े दिग्गजों को यह लगता है कि विराट जिस तरह के प्रचंड फॉर्मे में खेल रहे हैं उससे देखकर यह मुमकिन है कि वह सचिन के कई बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं।

Latest Cricket News