A
Hindi News खेल क्रिकेट कोविड-19 से प्रभावित लोगों की मदद के लिए विश्व कप फाइनल में पहनी जर्सी को नीलाम करेंगे हेनरी निकोल्स

कोविड-19 से प्रभावित लोगों की मदद के लिए विश्व कप फाइनल में पहनी जर्सी को नीलाम करेंगे हेनरी निकोल्स

निकोल्स की इस शर्ट पर आने वाले सोमवार तक बोली लगाई जा सकती है। इस दौरान जो सबसे अधिक बोली लगाएगा उसे यह शर्ट दी जाएगी।

Henry Nicholls, New Zealand, New Zealand cricket, NZ cricket, Nicholls cricket- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Henry Nicholls

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज हेनरी निकोल्स कोविड-19 राहत कोष में फंड जुटाने के लिए पिछले साल विश्व कप फाइनल में पहनी हुई अपनी जर्सी को दान करेंगे।  निकोल्स अपनी हाफ स्लीव जर्सी देंगे जिसमें टीम के सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं। एक लोकल बेवसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी जर्सी की नीलामी से इकट्ठा हुए फंड को यूनाइटेड नेशन की संस्था यूनिसेफ के पास जाएगा।

फंड के लिए अपनी जर्सी देने के बाद निकोल्स ने कहा, ''पिछले साल विश्व कप के फाइनल में जो कुछ भी हुआ वह शानदार और यादगार था।''

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया विश्व कप का फाइनल मैट टाई हो गया था। जिसके बाद विवादित रूप से बाउंड्री काउंट के नियम के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया। निकोल्स फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोहली और डिविलियर्स नीलाम करेंगे अपनी यह खास चीजें

उन्होंने कहा, ''मैंने सोचा कि मैं इस मुश्किल समय में लोगों की मदद के लिए अपने शर्ट को दान कर सकता हूं। इससे जो फंड जमा होगा वह कोविड- 19 से प्रभावित लोगों की मदद के लिए जाएगा।''

निकोल्स की इस शर्ट पर आने वाले सोमवार तक बोली लगाई जा सकती है। इस दौरान जो सबसे अधिक बोली लगाएगा उसे यह शर्ट दी जाएगी।

निकोल्स ने कहा, ''मैं नहीं चाहता था कि मैं इस तरह से शर्ट के लिए ऑक्शन लगवाउंगा जहां सबसे अधिक बोली लगाने वाले की जीत होती है।''

उन्होंने कहा, ''मैं चाहता था कि एक ऐसा ड्रॉ बनाया जाए जिसमें कोई भी 5 या 10 डॉलर दान कर अपना नाम इसमें शामिल कर लें और फिर इसमें किसी एक को विजेता घोषित की जाए। यह ऑक्शन से थोड़ा बेहतर हो सकता था।''

यह भी पढ़ें- राजस्थान रायल्स ने शुरू की कोविड-19 राहत कोष के लिये धन जुटाने की पहल

उन्होंने कहा, ''न्यूजीलैंड में बहुत ऐसे परिवार हैं जो इस समय मुश्किल में हैं। मेरी तरफ से उनके लिए यह एक छोटा सा योगदान है जो कि एक बड़ा बदलाव कर सकता है।'' 

हाल ही में इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर ने भी कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जारी जंग में मदद के लिए विश्व कप फाइनल में पहनी अपनी शर्ट को नीलाम किया था। इस नीलामी में उन्होंने 65100 पाउंड इकट्ठा किए थे जिन्हें लंदन के दो हॉस्पिटल में दान दिया गया।

Latest Cricket News