A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS : गौतम गंभीर ने बताई ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमजोरी, कहा भारत के सीरीज जीतने की संभावना अधिक

IND vs AUS : गौतम गंभीर ने बताई ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमजोरी, कहा भारत के सीरीज जीतने की संभावना अधिक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैच की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए हैं। पिछली चार पारियों में एक भी बार उन्होंने 200 का आंकड़ा पार नहीं किया है। 

IND vs AUS: Gautam Gambhir reveals Australian team weakness, says more chances of India winning the - India TV Hindi Image Source : FILE IND vs AUS: Gautam Gambhir reveals Australian team weakness, says more chances of India winning the series 

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने हाल ही में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम का बल्लेबाजी क्रम शीर्ष चार टीमों के मुकाबले काफी कमजोर है। उन्होंने साथ ही कहा कि भारत ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस कमजोरी का फायदा उठाकर सीरीज को अपने नाम कर सकती है।

ये भी पढ़ें - 'हम आलोचना के हकदार हैं' न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद बोले मिसबाह उल हक

बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैच की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए हैं। पिछली चार पारियों में एक भी बार उन्होंने 200 का आंकड़ा पार नहीं किया है। 

गौतम गंभीर ने एएनआई से कहा ''हमारे पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने का अच्छा मौका है। अगर आप दुनिया के शीर्ष चार बल्लेबाजी क्रम को देखें, मुझे लगता है कि यह सबसे कमजोर बैटिंग लाइन अप है। ऑस्ट्रेलिया से बेहतर इंग्लैंड है। न्यूजीलैंड भी ऑस्ट्रेलिया से बेहतर और भारत तो ऑस्ट्रेलिया से कहीं ज्यादा बेहतर है।''

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : पोंटिंग ने लगाई ऋषभ पंत को फटकार, कहा डेब्यू के बाद छोड़े होंगे सबसे ज्यादा कैच

गंभीर ने इसी के साथ कहा कि अगर मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव फिट होते तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पास इस पेस अटैक का कोई जवाब नहीं होता।

उन्होंने कहा ''मैंने अपनी जिंदगी में इस तरह का ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजी लाइन अप कभी नहीं देखा है। यह काफी आलोचनात्मक है। वह भारत के मुख्य हमले को नहीं खेल रहे हैं। अगर मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव फिट होते तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के पास इस पेस अटैक का कोई जवाब नहीं होता। इसलिए ऐसे में भारत के पास इस सीरीज को जीतने की ज्यादा संभावना है।''

ये भी पढ़ें - पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगी इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम

गंभीर ने कहा ''यह भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को फिर से हरा देने का एक बड़ा अवसर है, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मेजबान टीम की बल्लेबाजी में इस तरह की कमी कभी देखी गई थी। वह दबाव में हैं।''

बता दें, सिडनी टेस्ट में विल पुकोव्स्की और लाबुशेन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन दो विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं।

Latest Cricket News