A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Aus : जानिए कोहली ने क्यों कहा, "मेरा व्यक्तित्व और चरित्र ही नए भारत की पहचान है'

Ind vs Aus : जानिए कोहली ने क्यों कहा, "मेरा व्यक्तित्व और चरित्र ही नए भारत की पहचान है'

कोहली का मानना है कि उनका व्यक्तित्व और चरित्र ही नए भारत की पहचान है। ये बयान उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को जवाब के रूप में दिया है।

Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआत से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने खुद को नए भारत का चेहरा बताया है। कोहली का मानना है कि उनका व्यक्तित्व और चरित्र ही नए भारत की पहचान है। ये बयान उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को जवाब के रूप में दिया है।

गौरतलब है कि कोहली ने एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू होने वाले डे नाईट टेस्ट से पहले ग्रेग चैपल के उस सवाल का जवाब दिया। जिसमे चैपल ने कहा था कि कोहली हैं तो भारतीय लेकिन उनके अंदर कई ऐसे गुण हैं। जिससे वो एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लगते हैं। इस सवाल के जवाब में प्रेसवार्ता के दौरान कोहली ने कहा, "जिस तरह से मेरा व्यक्तित्व और चरित्र है, मैं नए भारत का प्रतिनिधित्व करता हूं। इस तरह से मैं खुद को देखता हूँ और हमेशा उन पर अटल रहता हूँ।"

कोहली ने आगे कहा, "मैं ऑस्ट्रेलियाई मानसिकता की तुलना में नहीं बल्कि कहना चाहता हूँ कि भारतीय क्रिकेट टीम ने एक रूप में खड़ा होना शुरू कर दिया है और मेरा व्यक्तित्व पहले दिन से ही ऐसा है।"

Ind vs Aus : एडिलेड टेस्ट मैच से पहले चोट के बाद नेट्स में लौटे स्टीव स्मिथ, देखें Video

वहीं नए इंडिया के बारे में बोलते हुए कोहली ने अंत में कहा, "नया भारत चुनौतियों को स्वीकारता है और सकरात्मकता से परिपूर्ण है। हमारे रास्ते में जो भी चुनौती आती है, हम उसके लिए पूरी तरह से तैयार है। ”

Ind vs Aus : कोहली के खिलाफ ख़ास प्लान लेकर मैदान में उतरेंगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन 

बता दें कि वनडे और टी20 सीरीज के बाद अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से एडिलेड क्रिकेट मैदान पर पिंक बॉल से खेला जाना है। जो कि भारत का विदेशी सरजमीं पर पहला डे नाईट टेस्ट मैच होगा। वहीं इस मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए वतन वापस लौट जायेंगे जबकि कप्तानी अजिंक्य रहाणे के हाथ में होगी। 

Ind vs Aus : 3 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 'मैराथन' पारी

Latest Cricket News