A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS : कोहली का विकेट लेने के बावजूद खुद से निराश हैं स्वेप्सन, दिया ये बयान

IND vs AUS : कोहली का विकेट लेने के बावजूद खुद से निराश हैं स्वेप्सन, दिया ये बयान

ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन ने स्वीकार किया कि भारत के हाथों पहले टी20 क्रिकेट मैच में मेजबान टीम की 11 रन से हार में अपने प्रदर्शन से वह निराश हैं।

Mitchell Swepson- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Mitchell Swepson

सिडनी| ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन ने स्वीकार किया कि भारत के हाथों पहले टी20 क्रिकेट मैच में मेजबान टीम की 11 रन से हार में अपने प्रदर्शन से वह निराश हैं। स्वेपसन को चोटिल स्पिनर एश्टोन एगर की जगह टीम में शामिल किया गया। उन्होंने दो ओवर में 21 रन देकर विराट कोहली का विकेट लिया।

उन्होंने सोनी नेटवर्क से कहा ,‘‘मैं अपनी गेंदबाजी से थोड़ा निराश हूं।’’ उन्होंने हालांकि कहा कि पहले ओवर में कोहली का विकेट मिलने से राहत मिली। उन्होंने कहा ,‘‘मेरी पहली तीन गेंदें अच्छी नहीं थी। चौथी गेंद पर कोहली का विकेट मिलने से दबाव हट गया।’’ 

IND vs AUS : चहल TV पर पहली बार इंटरव्यू देते नजर आए चहल, मयंक को दे डाली चेतावनी

उन्होंने कहा ,‘‘मैं इतना रोमांचित हो गया और इस अति रोमांच के साथ अच्छे प्रदर्शन का दबाव तो था ही। मैं थोड़ा नर्वस हो गया था। कुल मिलाकर मैं अपने प्रदर्शन से निराश हूं लेकिन इस तरह का विकेट लेना हमेशा अच्छा होता है।’’ 

कैफ ने माना, 11 साल से खेलने के बावजूद जडेजा को टीम इंडिया में नहीं मिल रही बराबर की इज्जत 

यह पूछने पर कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो लेग स्पिनर एक साथ खेल सकते हैं , उन्होंने कहा ,‘‘टी20 प्रारूप में लेग स्पिनरों की भूमिका अहम होती है। बिग बैश लीग, इंडियन प्रीमियर लीग या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, सभी में स्पिनरों ने प्रभावित किया है।’’ 

IND vs AUS : पहले टी20 में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस घातक गेंदबाज को किया टीम में शामिल

Latest Cricket News