A
Hindi News खेल क्रिकेट Video : कमिंस की घातक गेंद से पंत की कोहनी हुई चोटिल, बीच मैदान में हुआ उपचार

Video : कमिंस की घातक गेंद से पंत की कोहनी हुई चोटिल, बीच मैदान में हुआ उपचार

पैट कमिंस की एक घातक गेंद को पंत समझ नहीं पाए जो सीधा उनकी कोहनी में लगी और पंत चोटिल हो गए।

Rishabh Pant- India TV Hindi Image Source : GETTY Rishabh Pant

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है। जिसमें भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की कोहनी चोटिल हो गई। पैट कमिंस की एक घातक गेंद को वो समझ नहीं पाए जो सीधा उनकी कोहनी में लगी और पंत चोटिल हो गए। इसके बाद फिजियो आया और काफी देर तक उनका बीच मैदान में इलाज चला। 

दरअसल, भारत की पहली पारी के दौरान नई गेंद लेने से ठीक पहले 85वें ओवर में कमिंस की चौथी गेंद सीधे उनकी कोहनी में जा लगी। जिसके बाद पंत को मैदान में काफी दर्द में देखा गया। इस तरह उनके उपचार के लिए मैदान फिजियों भी आए। काफी देर तक मैच रका रहा और पंत की कोहनी में फिर एक तरीके की गर्म काली पट्टी बाँधी गई। हालांकि इस चोट के बाद पंत काफी ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सके। 

नई गेंद जैसे ही ऑस्ट्रेलिया ने ली उसकी तरफ से हेजलवुड ने आते ही 88वें ओवर में चौथी गेंद पर पंत को चलता कर दिया। इस तरह 67 गेंदों में 36 रन बनाकर रिषभ पंत चलते बने। उन्होंने अपनी छोटी पारी के दौरान चार चौके मारे। 

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : पुजारा को दिया गया नॉटआउट तो क्यों 'अपशब्द' बकने लगे टिम पेन, जानिए कारण

वहीं मैच की बात करें तो रवींद्र जडेजा (62-4) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रनों पर समेट दी। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 131 रन बनाए। जबकि उसके बाद भारत की तरफ से पहली पारी में शुभमन गिल ने भी टेस्ट क्रिकेट करियर की पहली फिफ्टी जड़ी। 

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : चीते की रफ्तार के साथ हेजलवुड ने बुलेट थ्रो से विहारी को किया रन आउट, देखें Video

Latest Cricket News