A
Hindi News खेल क्रिकेट भारतीय दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी की हुई बाईपास सर्जरी

भारतीय दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी की हुई बाईपास सर्जरी

अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी की कुछ दिन पहले शहर के एक अस्पताल में बाइपास सर्जरी की गयी और अब वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।

Indian veteran spinner Bishan Singh Bedi underwent bypass surgery- India TV Hindi Image Source : PTI Indian veteran spinner Bishan Singh Bedi underwent bypass surgery

नई दिल्ली। अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी की कुछ दिन पहले शहर के एक अस्पताल में बाइपास सर्जरी की गयी और अब वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। पूर्व भारतीय कप्तान के करीबी व्यक्ति के अनुसार 74 वर्षीय बेदी का दो-तीन दिन पहले आपरेशन किया गया और उन्हें अस्पताल से जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी। 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : पिच विवाद पर रोहित शर्मा के बाद जो रूट ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा,‘‘जहां तक मुझे पता है कि उन्हें हृदय संबंधी कुछ परेशानियां थी और चिकित्सकों की सलाह पर दो-तीन दिन पहले उनकी बाइपास सर्जरी की गयी।’’ 

ये भी पढ़ें - पूर्व श्रीलंकाई ओपनर बल्लेबाज उपुल थरंगा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

उन्होंने कहा,‘‘वह अभी ठीक है और सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। उम्मीद है कि उन्हें अस्पताल से जल्दी छुट्टी मिल जाएगी।’’ 

ये भी पढ़ें - डे नाइट टेस्ट से पहले कप्तान कोहली की दहाड़, इंग्लैंड के लिए दिया यह खास संदेश

बायें हाथ के स्पिनर बेदी ने भारत की तरफ से 67 टेस्ट और 10 वनडे में भाग लिया और क्रमश: 266 और सात विकेट लिये।

उन्होंने स्टेडियम की दर्शक दीर्घा से अपना नाम नहीं हटाने की स्थिति में डीडीसीए के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी थी। 

Latest Cricket News