A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG : दूसरे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन का खेलना मुश्किल, कोच ने बताई ये वजह

IND vs ENG : दूसरे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन का खेलना मुश्किल, कोच ने बताई ये वजह

इंग्लैंड के कोच ने आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘वह पूरी तरह से फिट है और दिख भी रहा है। उसने इस पर काफी मेहनत की है। फिट होने के साथ वह बेहतरीन गेंदबाजी भी कर रहा है।’’ 

James Anderson difficult to play in the second Test match Against India, the coach gave this reason- India TV Hindi Image Source : BCCI James Anderson difficult to play in the second Test match Against India, the coach gave this reason

चेन्नई। इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड का मानना है कि जेम्स एंडरसन की फिटनेस में कोई कमी नहीं है और अगर 40 पार करने के बाद भी 38 वर्ष का यह तेज गेंदबाज इंग्लैंड के तेज आक्रमण की अगुवाई करता है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी। 

एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के आखिरी दिन शानदार गेंदबाजी की थी। 

ये भी पढ़ें - क्या मजहब के आधार पर वसीम जाफर ने किया उत्तराखंड टीम में खिलाड़ियों का चयन? खुद दिया ये जवाब

इंग्लैंड के कोच ने आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘वह पूरी तरह से फिट है और दिख भी रहा है। उसने इस पर काफी मेहनत की है। फिट होने के साथ वह बेहतरीन गेंदबाजी भी कर रहा है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘जब तक वह फिट है, मजबूत है और स्वस्थ है और खेलना चाहता है, वह खेल सकता है। है कि नहीं।’’ 

जबर्दस्त फॉर्म के बावजूद रोटेशन नीति के तहत एंडरसन को दूसरे टेस्टमें आराम दिया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें - BAN vs WI : दूसरे टेस्ट से पहले बोले मोमिनुल हक, टीम में सभी का मनोबल ऊंचा है

कोच ने कहा ,‘‘उसे बाहर रखना कठिन है। मैं विजयी टीम में बदलाव नहीं करना चाहता। देखते हैं कि क्या होता है।’’ 

उन्होंने कहा कि गर्मी और उमस के बीच गेंदबाजों को तरोताजा रखने के लिये रोटेशन सही विकल्प है। 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : दूसरा टेस्ट हारते ही विराट कोहली को कप्तानी से इस्तीफा दे देना चाहिए - मोंटी पनेसर

बता दें, इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में जीत दिलाने में एंडरसन ने अहम भूमिका निभाई थी। पूरे मैच में उन्होंने कुल 5 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रुख दिखाया था, वहीं दूसरी इनिंग के एक ही ओवर में उन्होंने शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे को शानदार रिवर्स स्विंग पर बोल्ड कर मैच इंग्लैंड की झोली में डाला था।

इंग्लैंड ने वह मैच 227 रनों से अपने नाम किया था, उस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी दोहरा शतक जड़ते हुए 218 रन की पारी खेली थी।

चार मैच की इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला इसी मैदान पर 13 फरवरी से खेला जाना है। इसके बाद दोनों टीमें गुजरात के लिए रवाना हो जाएगी जहां उन्हें सीरीज के अंतिम दो मैच खेलने हैं।

Latest Cricket News