Friday, April 26, 2024
Advertisement

BAN vs WI : दूसरे टेस्ट से पहले बोले मोमिनुल हक, टीम में सभी का मनोबल ऊंचा है

मोमिनुल हक ने कहा ,‘‘अतीत में जो हुआ, उसके बारे में सोचने का कोई फायदा नहीं। पहले टेस्ट में काफी सकारात्मक बातें रही और हम उसी पर फोकस करना चाहते हैं।’’ 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: February 10, 2021 20:19 IST
BAN vs WI: Mominul Haque said before the second test, everyone's morale in the team is high- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES BAN vs WI: Mominul Haque said before the second test, everyone's morale in the team is high

ढाका। पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की करिश्माई जीत के बावजूद बांग्लादेश के हौसले टूटे नहीं है और वह गुरूवार से शुरू हो रहे दूसरे मैच के जरिये वापसी को बेताब है। कप्तान मोमिनुल ने कहा कि उनकी टीम दूसरा टेस्ट जीतकर प्रतिष्ठा बचाने के लिये उतरेगी। चटगांव में रविवार को मिली हार के बाद उन्हें आत्ममंथन का समय मिल गया। 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : दूसरा टेस्ट हारते ही विराट कोहली को कप्तानी से इस्तीफा दे देना चाहिए - मोंटी पनेसर

मोमिनुल हक ने कहा ,‘‘अतीत में जो हुआ, उसके बारे में सोचने का कोई फायदा नहीं। पहले टेस्ट में काफी सकारात्मक बातें रही और हम उसी पर फोकस करना चाहते हैं।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘टीम में सभी का मनोबल ऊंचा है।’’ 

ये भी पढ़ें - भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का नाम होना चाहिए 'तेंदुलकर-कुक ट्रॉफी', इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने दिया सुझाव

बांग्लादेश को हरफनमौला शाकिब अल हसन की कमी खलेगी जो जांघ की चोट के कारण बाहर हैं। सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम भी कूल्हे की चोट के कारण बाहर है। 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए दिखे अक्षर पटेल, शाहबाज नदीम का बाहर होना तय

मोमिनुल ने उम्मीद जताई कि शाकिब की जगह खेल रहे सौम्य सरकार अपनी उपयोगिता साबित करेंगे। 

उन्होंने कहा,‘‘शाकिब के नहीं होने के कारण हमें टीम में दो बदलाव करने पड़े। हमने उसकी जगह ऐसे खिलाड़ी को लिया है जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कर सके। शाकिब की गैर मौजूदगी के बारे में ज्यादा बात करना ठीक नहीं है। हमें उपलब्ध संसाधनों से ही काम चलाना होगा।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement