A
Hindi News खेल क्रिकेट जस्टिन लैंगर ने तोड़ा स्टीव स्मिथ के दोबारा कप्तान बनने का सपना, दिया ये बयान

जस्टिन लैंगर ने तोड़ा स्टीव स्मिथ के दोबारा कप्तान बनने का सपना, दिया ये बयान

स्मिथ ने ‘न्यूज कॉर्प’ से कहा,‘‘मैंने निश्चित तौर पर इस पर बहुत गहन विचार किया और अब मुझे लगता है कि मैं उस स्थिति में पहुंच गया हूं जहां अगर मुझे फिर से मौका मिलता है तो उसके लिये उत्सुक रहूंगा।’’   

Justin Langer breaks Steve Smith's dream of becoming captain again, gave this statement- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Justin Langer breaks Steve Smith's dream of becoming captain again, gave this statement

सिडनी। स्टीव स्मिथ ने कहा है कि अगर उन्हें फिर से मौका मिलता है तो वह ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना पसंद करेंगे लेकिन मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने स्पष्ट किया कि अभी ऐसी कोई संभावना नहीं है। स्मिथ को 2018 में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में एक साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था। इस कारण उन्हें अपनी कप्तानी भी गंवानी पड़ी थी। 

स्मिथ ने ‘न्यूज कॉर्प’ से कहा,‘‘मैंने निश्चित तौर पर इस पर बहुत गहन विचार किया और अब मुझे लगता है कि मैं उस स्थिति में पहुंच गया हूं जहां अगर मुझे फिर से मौका मिलता है तो उसके लिये उत्सुक रहूंगा।’’ 

जोफ्रा आर्चर की उंगली में सर्जरी के दौरान मिला कांच का टुकड़ा : एशले जाइल्स

लैंगर ने हालांकि कहा कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तानी पद अभी उपलब्ध नहीं है। एबीसी स्पोर्ट के अनुसार लैंगर ने कहा,‘‘हमारे पास दो बहुत अच्छे कप्तान हैं और आगे हमें दो महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं एशेज और टी20 विश्व कप में खेलना है। हमारा भविष्य उज्ज्वल दिखता है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मीडिया में चल रही चर्चा के बावजूद कप्तानी का पद उपलब्ध नहीं है।’’ 

NZ vs BAN T20I मैच के दौरान देखने को मिली बड़ी उलझन, बिना टारगेट के लक्ष्य का पीछा करने उतरे खिलाड़ी

रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड अगली बैठक में तय करेगा कि स्मिथ की कप्तान के रूप में वापसी होनी चाहिए या नहीं। इसमें कहा गया है कि एजेंडा में कप्तान पर चर्चा भी शामिल है। गेंद से छेड़छाड़ के मामले के बाद टीम की हर हाल में जीत दर्ज करने के रवैये की समीक्षा की गयी। स्मिथ ने प्रतिबंध समाप्त होने के बाद एशेज 2019 में अपनी टीम की जीत में मदद की लेकिन कप्तानी की चर्चा से दूर रहे। 

उन्होंने कहा,‘‘अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है और यह टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ है तो निश्चित तौर पर इसमें मेरी दिलचस्पी होगी।’’ 

IPL 2021: आर्चर के चोटिल होने के बाद RR के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे क्रिस मौरिस

स्मिथ ने कहा कि यह विवाद ताउम्र उनके नाम के साथ जुड़ा रहेगा लेकिन वह इसे फिर से कप्तानी संभालने की राह में रोड़ा नहीं बनने देंगे। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं टीम की कप्तानी करूं या न करूं मुझे केपटाउन की घटना के साथ जीना होगा। मैंने पिछले कुछ वर्षों में काफी कुछ सीखा है और एक इंसान के रूप में अधिक परिपक्व हुआ हूं।’’ 

स्मिथ ने कहा,‘‘मुझे लगता है कि अगर मौका मिलता है तो उसे संभालने के लिये बेहतर स्थिति में रहूंगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं तब भी टीम के कप्तान का उसी तरह से समर्थन जारी रखूंगा जैसे (टेस्ट कप्तान) टिम (पेन) और फिंची (वनडे कप्तान आरोन फिंच) का समर्थन करता रहा हूं।’’

Latest Cricket News