A
Hindi News खेल क्रिकेट AUS vs IND : विराट कोहली से कैच छूटने के बाद फनी अंदाज में रन आउट हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड, देखें वीडियो

AUS vs IND : विराट कोहली से कैच छूटने के बाद फनी अंदाज में रन आउट हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड, देखें वीडियो

8वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन चुराने के प्रयास में वेड गेंद को हवा में मार बैठे ओवर गेंद कवर्स की दिशा में विराट कोहली के पास गई। कोहली के हाथों से एक बार फिर कैच छटक गई।

Matthew Wade Funny Run out after a catch Drop from Virat Kohli, watch video- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Matthew Wade Funny Run out after a catch Drop from Virat Kohli, watch video

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। फिंच की गैरमौजूदगी में मैथ्यू वेड ने कप्तानी के साथ-साथ सलामी बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी भी संभाली।

ऑस्ट्रेलिया को आतिशी शुरुआत देते हुए मैथ्य वेड ने 32 गेंदों पर 58 रन की तूफानी पारी खेली।

ये भी पढ़ें - सरफराज अहमद की ये तस्वीर शेयर करते हुए वसीम जाफर ने बुमराह, जडेजा और अय्यर को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं!

8वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन चुराने के प्रयास में वेड गेंद को हवा में मार बैठे ओवर गेंद कवर्स की दिशा में विराट कोहली के पास गई। कोहली के हाथों से एक बार फिर कैच छटक गई, लेकिन उन्होंने साथ-साथ इसकी भरपाई करते हुए वेड को रन आउट कर दिया।

दरअसल, कोहली के पास कैच उछालकर वेड आधी पिच पर आकर खड़े हो गए थे, उनको लगा कि कोहली ने कैच पकड़ लिया है और वह अपनी क्रीज में वापस ही नहीं गए। अगर वह कैच परप ध्यान देते तो शायद वह बच सकते थे।

ये भी पढ़ें - साउथ अफ्रीका-इंग्लैंड के बीच दूसरी बार स्थगित किया गया पहला वनडे मैच

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें - AUS A vs IND A अभ्यास मैच : अजिंक्य रहाणे ने जड़ा शतक, शॉ-गिल समेत तीन खिलाड़ी हुए शून्य पर आउट

ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में तूफानी शुरुआत करते हुए पहले 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 59 रन जोड़े थे। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 12 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मैक्सवेल 22 और स्मिथ 16 रन बनाकर मौजूद है।

बता दें,तीन मैच की इस सीरीज में भारत पहले मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रहा है। अगर आज के मुकाबले में टीम इंडिया जीत दर्ज करती है तो वह सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी। 

इस मैच में भारत ने तीन बदलाव किए हैं। मनीष पांडे, मोहम्मद शमी और जडेजा की जगह श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल की एंट्री हुई है।

Latest Cricket News