A
Hindi News खेल क्रिकेट हार्दिक पंड्या को नहीं, भारत के इस खिलाड़ी को 'असली' ऑलराउंडर मानते हैं कपिल देव

हार्दिक पंड्या को नहीं, भारत के इस खिलाड़ी को 'असली' ऑलराउंडर मानते हैं कपिल देव

लिमिटेड ओवरों के क्रिकेट में भारतीय टीम के अभिन्न अंग पंड्या ने हाल ही में टी20 विश्व कप में सिर्फ दो मैचों में गेंदबाजी की। भारत टूर्नामेंट के ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया था।

Hardik Pandya, Kapil dev, Ravichandran ashwin, Ravindra Jadeja, cricket, sports - India TV Hindi Image Source : GETTY Hardik Pandya and Kapil dev

Highlights

  • कपिल देव ने हार्दिक पंड्या को ऑलराउंडर बनने के लिए दी गेंदबाजी करने की सलाह
  • फिटनेस के कारण गेंदबाजी से दूर रहे हैं हार्दिक पंड्या
  • ऑलराउंडर के तौर पर अश्विन को बेहतर खिलाड़ी मानते हैं कपिल देव

भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है की हार्दिक पंड्या तब तक ऑलराउंडर नहीं कहा जा सकता है जब तक की वह बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी नहीं करते हैं। रॉयल कलकत्ता गोल्फ कोर्स पर कपिल देव से पूछा गया की क्या हार्दिक पंड्या को ऑलराउंडर कहा जा सकता है जबकि वह उतनी गेंदबाजी करते ही नहीं हैं । 

आपको बता दें कि लिमिटेड ओवरों के क्रिकेट में भारतीय टीम के अभिन्न अंग पंड्या ने हाल ही में टी20 विश्व कप में सिर्फ दो मैचों में गेंदबाजी की। भारत टूर्नामेंट के ग्रुप चरण से ही बाहर हो गया था। अपनी फिटनेस से जुड़े कई मसलों का खुलासा नहीं करने के लिये भी पंड्या की आलोचना हो रही है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिये टीम में जगह नहीं मिली। भारत ने सीरीज 3-0 से जीती। 

यह भी पढ़ें- IND vs NZ : टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले भारत के 16वें बल्लेबाज बने श्रेयस अय्यर

रॉयल कलकत्ता गोल्फ कोर्स पर इसका जवाब देते हुए कपिव देव ने कहा ,‘‘ ऑलराउंडर कहलाने के लिये उसे दोनों काम करने होंगे। वह गेंदबाजी नहीं कर रहा है तो क्या उसे ऑलराउंडर कहेंगे। वह चोट से उबर चुका है तो पहले उसे गेंदबाजी करने दीजिये।’’ 

भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा ,‘‘ वह भारत के लिये काफी महत्वपूर्ण बल्लेबाज है। गेंदबाजी के लिये उसे काफी मैच खेलने होंगे और अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इसके बाद ही हम कह सकेंगे।’’ 

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी छोड़ने के बाद अब टिम पेन ने किया क्रिकेट से ब्रेक लेने का एलान

कपिल ने यह भी कहा कि कोच के रूप में राहुल द्रविड़ बतौर क्रिकेटर मिली कामयाबी से भी अधिक कामयाब होंगे। उन्होंने कहा ,‘‘ वह अच्छा इंसान है और अच्छा क्रिकेटर भी है। वह बतौर क्रिकेटर जितना सफर रहा, कोच के रूप में उससे भी अधिक सफल होगा। ’’ 

अपने पसंदीदा ऑलराउंडर के बारे में पूछने पर कपिल ने रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा का नाम लिया। उन्होंने कहा ,‘‘ मैं आजकल क्रिकेट का सिर्फ मजा लेने जाता हूं। मेरा काम वही है। मैं आपके नजरिये से नहीं देखता। ’’ 

यह भी पढ़ें- पैट कमिंस बने ऑस्ट्रेलिया के 47वें कप्तान, स्टीव स्मिथ को मिली उप कप्तानी

उन्होंने पसंदीदा ऑलराउंडर के बारे में कहा ,‘‘मैं अश्विन का नाम लूंगा। वह जबर्दस्त है। जडेजा भी शानदार क्रिकेटर है लेकिन उसकी बल्लेबाजी बेहतर हुई है तो गेंदबाजी खराब हो गई है।’’ 

उन्होंने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ जब युवा बल्लेबाज डेब्यू पर शतक बना रहे हों तो समझना खेल सही दिशा में जा रहा है । हमें उसके जैसे क्रिकेटरों की जरूरत है।’’ 

Latest Cricket News