A
Hindi News खेल क्रिकेट कोविड-19 के कहर की वजह से डिलीवरी ब्वॉय बना ये क्रिकेटर, ट्वीट कर कही ये भावुक बात

कोविड-19 के कहर की वजह से डिलीवरी ब्वॉय बना ये क्रिकेटर, ट्वीट कर कही ये भावुक बात

पॉल ने ट्वीट करते हुए लिखा "आज क्रिकेट खेला जाना चाहिए था, अब मैं इन सर्दियों में उबर इट की डिलीवरी कर रहा हूं। चीजें जब ऐसे बदलती है तो मजाक लगता है।"

Paul van Meekeren became a delivery boy due to Covid-19's havoc, tweeted this emotional thing- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Paul van Meekeren became a delivery boy due to Covid-19's havoc, tweeted this emotional thing

कोरोनावायरस को दुनिया में फैले अब एक साल का समय होने जा रहा है। वैकसीन ना आने की वजह से अभी तक हर कोई इस महामारी से परेशान है। दुनियाभर की सरकारों ने इस कोविड-19 से बचने के लिए अपने यहां लॉकडाउन जैसे बड़े कदम भी उठाए जिसका खामियाजा कई लोगों को नौकरी गंवा कर उठाना पड़ा। वहीं क्रिकेट पर भी इस महामारी का असर पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत जैसे देश के क्रिकेटरों को तो इस महामारी के दौरान आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन कुछ छोटी टीमें ऐसी है जिनका घर सिर्फ क्रिकेट से चल रहा था। आज इन देशों के खिलाड़ी क्रिकेट ना होने की वजह से अन्य काम करने पर मजबूर हैं।

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान ने की पुकोवस्की के मानसिक स्वास्थ्य से निपटने के तरीके की तारीफ

एक खिलाड़ी ऐसा ही नीदरलैंड का है जो कोरोनावायरस के कहर की वजह से क्रिकेट ठप होने के कारण डिलीवरी ब्वॉय बन गया है। जी हां, पॉल वैन मिकेन नाम का यह खिलाड़ी अब उबर इट नाम की कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम कर रहा है।

पॉल वैन मिकेन ने अपनी इस परेशानी को हाल ही में एक भावुक ट्वीट के जरिए दुनिया के साथ साझा किया। पॉल ने ट्वीट करते हुए लिखा "आज क्रिकेट खेला जाना चाहिए था, अब मैं इन सर्दियों में उबर इट की डिलीवरी कर रहा हूं। चीजें जब ऐसे बदलती है तो मजाक लगता है। हाहाहा हंसते रहो साथियो।"

ये भी पढ़ें - भारतीय टीम के लिए राहत की खबर, सिडनी में पिछले एक सप्ताह में कोई कोविड मामला नहीं

बता दें, 14 नवंबर को एमसीजी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाना था। कोरोनावायरस महामारी की वजह से इस वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया गया था। अगर यह वर्ल्ड कप स्थगित नहीं होता तो नीदरलैंड की टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेती।

Latest Cricket News