A
Hindi News खेल क्रिकेट आईसीसी टी20 रैंकिंग में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को हुआ नुकसान

आईसीसी टी20 रैंकिंग में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को हुआ नुकसान

बुमराह और रोहित को इसलिए रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है, क्योंकि न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचडर्सन ऊपर आ गए हैं।

Rohit Sharma and Jasprit Bumrah lost in ICC T20 rankings - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Rohit Sharma and Jasprit Bumrah lost in ICC T20 rankings 

नई दिल्ली। भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है। रोहित बल्लेबाजों की सूची में 13वें से 14वें नंबर पर खिसक गए हैं जबकि बुमराह 15वें से 16वें नंबर पर लुढ़क गए हैं।

ये भी पढ़ें - इस सप्ताह शादी के बंधन में बंध सकते हैं जसप्रीत बुमराह ​

बुमराह और रोहित को इसलिए रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा है, क्योंकि न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचडर्सन ऊपर आ गए हैं। गुप्टिल तीन स्थानों की छलांग लगाकर 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि रिचर्डसन भारतीय गेंदबाज बुमराह को खिसकर 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम में होगी इस स्पिनर की वापसी, रूट ने दिए संकेत

इस बीच, भारतीय कप्तान विराट कोहली छठे और सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कायम हैं।

ये भी पढ़ें - 132 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में घटी ऐसी घटना, भारत के बाद दो दिन में खत्म हुआ ये मैच

न्यूजीलैंड के डेवन कॉन्वे आठ मैचों के बाद ही 46 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 17वें पायदान पर पहुंच गए हैं। आस्ट्रेलिया के आलरांडर मार्कस स्टोयनिस 77 नंबर ऊपर चढ़कर 110वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Latest Cricket News