A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG : T20I सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के लिए कही ये बात

IND vs ENG : T20I सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के लिए कही ये बात

पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया में सीमित ओवरों की श्रृंखला में अपनी बल्लेबाजी से भारत को मैच जिताये लेकिन तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों में उन्होंने केवल एक बार गेंदबाजी की। 

Rohit Sharma Praised Hardik Pandya and Rishabh Pant Before T20I Series Against England- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Rohit Sharma Praised Hardik Pandya and Rishabh Pant Before T20I Series Against England

अहमदाबाद। भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा को उम्मीद है कि पीठ के आपरेशन के बाद हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये अपनी तरफ से हर संभव कोशिश कर रहे हार्दिक पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में गेंदबाजी में भी अहम योगदान देंगे। पंड्या ने अक्टूबर 2019 में पीठ का आपरेशन करवाया था। उन्होंने पिछले साल आईपीएल में वापसी की लेकिन गेंदबाजी नहीं की। 

ये भी पढ़ें - ICC Test Ranking में ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, टॉप 10 में पहुंचे इतने भारतीय खिलाड़ी

पंड्या ने ऑस्ट्रेलिया में सीमित ओवरों की श्रृंखला में अपनी बल्लेबाजी से भारत को मैच जिताये लेकिन तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों में उन्होंने केवल एक बार गेंदबाजी की। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान टीम का हिस्सा थे और रोहित को लगता है कि इससे उन्हें सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपनी जिम्मेदारियों के लिये तैयार होने में मदद मिली। 

ये भी पढ़ें - ऋषभ पंत के फॉर्म में आने से है केएल राहुल को खतरा? विक्रम राठौर ने दिया ये बयान

रोहित ने शुक्रवार को होने वाले पहले टी20 से पूर्व कहा,‘‘निश्चित तौर पर वह टीम का अहम अंग है। वह अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर काम कर रहा है और इनमें खुद को निखार रहा है। उसने सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये तैयार होने के लिये टीम के साथ अच्छा समय बिताया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘उसने अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किये हैं और इसलिए लगता है कि इस समय वह सभी जिम्मेदारियां निभाने के लिये तैयार है। उसने पिछले कुछ सप्ताह में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर काफी कड़ी मेहनत की है। आशा है कि टीम ने उससे जो उम्मीद लगायी है वह उसके लिये तैयार होगा।’’

ये भी पढ़ें - इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का बड़ा बयान, अगर ऐसा हुआ तो काटा जाना चाहिए खिलाड़ियों का वेतन

बेहतरीन फार्म में चल रहे ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं और रोहित को उम्मीद है कि वह लंबे प्रारूप की अपनी फार्म को बरकरार रखेगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘उसने अभी तक ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला तक शानदार प्रदर्शन किया है। उसके खेल की अच्छी बात यह है कि अब वह खेल की परिस्थिति को समझने लगा है। विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के साथ उसका दृष्टिकोण भी अच्छा दिख रहा है।’’

Latest Cricket News