A
Hindi News खेल क्रिकेट रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर द्वारा लगाए गए आरोपों का शिखर धवन ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब

रोहित शर्मा और डेविड वॉर्नर द्वारा लगाए गए आरोपों का शिखर धवन ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब

धवन ने कहा कि अगर कोई युवा खिलाड़ी अगर सलामी बल्लेबाजी करने उनके साथ आता है और वो पहली गेंद खेलने से थोड़ा कतराता है तो सीनियर होने के नाते वह पहली गेंद खेलेंगे।

Shikhar Dhawan responded to the allegations made by Rohit Sharma and David Warner in this way- India TV Hindi Image Source : PTI Shikhar Dhawan responded to the allegations made by Rohit Sharma and David Warner in this way

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो चैट के दौरान शिखर धवन के साथ बल्लेबाजी के कुछ किस्से शेयर करते हुए आरोप लगाए थे, जिसका अब धवन ने जवाब दिया है। बता दें, रोहित शर्मा शिखर धवन के साथ भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हैं, वहीं डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में धवन के साथ सलामी बल्लेबाजी की हुई है।

इरफान पठान के साथ हुई लाइव वीडियो चैट में धवन ने कहा ‘‘नहीं, नहीं, मैं इससे असहमत हूं। ऐसा नहीं है कि मैं तेज गेंदबाजों का सामना नहीं करना चाहता हूं। हर किसी की अपनी राय होती है। मैं सलामी बल्लेबाज हूं। मैं पिछले आठ साल से भारत के लिये यह भूमिका निभा रहा हूं इसलिए मुझे निश्चित तौर पर तेज गेंदबाजों का सामना करना होता है।’’ 

उन्होंने आगे कहा,‘‘अगर मैं पहले ओवर में उनका सामना नहीं करता हूं तो मुझे दूसरे ओवर में तो उनका सामना करना ही होगा।’’

ये भी पढ़े - टीम में जगह बनाने के लिए केएल राहुल के साथ छिड़ी जंग पर शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान

वहीं धवन ने कहा कि अगर कोई युवा खिलाड़ी अगर सलामी बल्लेबाजी करने उनके साथ आता है और वो पहली गेंद खेलने से थोड़ा कतराता है तो सीनियर होने के नाते वह पहली गेंद खेलेंगे। धवन ने कहा ‘‘हां, मैं मैच की पहली गेंद पर स्ट्राइक लेना पसंद नहीं करता और इसको लेकर मैं पूरी तरह से ईमानदार हूं लेकिन जब पृथ्वी सॉव जैसा कोई युवा टीम में आता है और वह पहली गेंद खेलने को लेकर असहज रहता है तो निश्चित तौर पर मैं स्ट्राइक लूंगा।’’ 

पहली बार रोहित के साथ सलामी बल्लेबाजी की बारत करते हुए धवन ने कहा,‘‘लेकिन रोहित के साथ इसकी शुरुआत चैंपियन्स ट्रॉफी से हुई जहां मैंने उससे स्ट्राइक लेने को कहा और यह आगे भी जारी रहा क्योंकि मैं चीजों में बहुत बदलाव पसंद नहीं करता।’’ 

ये भी पढ़े - विराट कोहली नहीं है शिखर धवन के पसंदीदा कप्तान, दिया ये बड़ा बयान  

धवन ने आगे कहा,‘‘बेशक अगर हम इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों के लिये अनुकूल परिस्थितियों में खेल रहे हों तो यह हर किसी के लिये चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसा नहीं है कि मैं तेज गेंदबाजों का सामना नहीं करना चाहता।"

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News