A
Hindi News खेल क्रिकेट SL vs ENG : जिस होटल में रुकी इंग्लैंड क्रिकेट टीम, वहां के 2 स्टाफ सदस्यों को हुआ कोरोना

SL vs ENG : जिस होटल में रुकी इंग्लैंड क्रिकेट टीम, वहां के 2 स्टाफ सदस्यों को हुआ कोरोना

इंग्लैंड क्रिकेट टीम यहां खेले जा रहे टेस्ट मैच के लिए जिस होटल में रुकी है, वहां के दो स्टाफ सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।

SL vs ENG: 2 staff members of the hotel where the England cricket team stayed Corona Positive- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@ENGLANDCRICKET SL vs ENG: 2 staff members of the hotel where the England cricket team stayed Corona Positive

गॉल। इंग्लैंड क्रिकेट टीम यहां खेले जा रहे टेस्ट मैच के लिए जिस होटल में रुकी है, वहां के दो स्टाफ सदस्यों का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।

ये भी पढ़ें - सचिन तेंदुलकर ने जहां किया खत्म, वहीं से शुरू हुआ बेटे अर्जुन का सफर!

श्रीलंका के अखबर द डेली मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, गॉल जिला स्वास्थ सेवा निदेशक ने कहा कि यह दो लोग लाइटहाउस होटल के किचन में काम करने वाले दो कर्मचारी हैं। वहीं इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि वह इससे चिंतित नहीं है।

ये भी पढ़ें - डिका और राल्टे की मदद से रीयल कश्मीर ने दर्ज की सीजन की पहली जीत

ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा, "हम चिंतित नहीं हैं। हमारे प्रोटोकॉल्स शानदार हैं और हम निगरानी रखना जारी रखेंगे। हम विश्व क्रिकेट की सबसे आज्ञाकारी टीम हैं। हम इकलौती ऐसी टीम हैं जिसके पास कोविड अधिकारी है। वह इस बात को आश्वास्त करते हैं कि हम कोविड के प्रोटोकॉल्स का पालन करें।"

ये भी पढ़ें - IND v AUS : गिलक्रिस्ट ने टीम इंडिया के चोटिल खिलाड़ियों को लेकर जताई चिंता

बोर्ड ने कहा, "हम श्रीलंकाई अधिकारियों का सम्मान करते हैं और अपने खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने के लिए हम कुछ भी करेंगे।"

Latest Cricket News