Thursday, April 25, 2024
Advertisement

IND v AUS : गिलक्रिस्ट ने टीम इंडिया के चोटिल खिलाड़ियों को लेकर जताई चिंता

एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारतीयों के जज्बे पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है लेकिन उसे इतने अधिक खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारणों का पता लगाना चाहिए।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: January 15, 2021 19:46 IST
IND v AUS : गिलक्रिस्ट ने टीम...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IND v AUS : गिलक्रिस्ट ने टीम इंडिया के चोटिल खिलाड़ियों को लेकर जताई चिंता

ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारतीयों के जज्बे पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है लेकिन उसे इतने अधिक खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारणों का पता लगाना चाहिए जिससे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान उसे परेशानी में डाला। भारत के कई खिलाड़ी इस दौरे में चोटिल हुए और आलम यह था कि शुक्रवार से शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच के लिये फिट इलेवन उतारना मुश्किल हो गया था।

Ind vs Aus : रहाणे ने जब टपकाया लाबुशेन का आसान सा कैच तो फैन्स ने लगाई लताड़, देखें Video

गिलक्रिस्ट ने फॉक्सस्पोर्ट्स से कहा, ‘‘उन्हें इस दौरे में जैसी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा वह उल्लेखनीय है। उन्हें यह पता करना चाहिए कि इतने अधिक खिलाड़ी चोटिल क्यों हुए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें ऑस्ट्रेलियाई तेज आक्रमण के कारण चोटें नहीं लगी बल्कि मांसपेशियों में खिंचाव जैसी समस्याओं से जूझना पड़ा। उन्हें यह पता करना होगा कि ऐसा क्यों हुआ और ये उनके नियंत्रण में थी या नहीं।’’

Ind vs Aus : ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट मैचों का सैंकड़ा मारने वाले 13वें खिलाड़ी बने लॉयन, दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

भारतीय टीम को शुक्रवार को एक और झटका लगा जब तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद भारत ने अभी तक सीरीज 1-1 से बराबर रखी है। गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘‘लेकिन आप उनके जज्बे और कभी हार नहीं मानने की अदम्य इच्छाशक्ति पर सवाल नहीं उठा सकते हैं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement