Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. How to Reply Happy New Year 2026 Wishes: नव वर्ष 2026 की शुभकामनाओं का रिप्लाई कैसे दें, यहां देखें हैप्पी न्यू ईयर 2026 रिप्लाई मैसेज, कोट्स

How to Reply Happy New Year 2026 Wishes: नव वर्ष 2026 की शुभकामनाओं का रिप्लाई कैसे दें, यहां देखें हैप्पी न्यू ईयर 2026 रिप्लाई मैसेज, कोट्स

How to Reply Happy New Year 2026 Wishes: रात 12 बजते ही साल बदल जाएगा और शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो जाएगा। लेकिन कई बार ये समझ नहीं आता कि नए साल की शुभकामनाओं का क्या रिप्लाई दें। ऐसे में यहां दिए गए मैसेज को शेयर कर आप नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Written By: Ritu Raj
Published : Dec 31, 2025 09:27 pm IST, Updated : Dec 31, 2025 09:27 pm IST
How to Reply Happy New Year 2026 Wishes- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK How to Reply Happy New Year 2026 Wishes

How to Reply Happy New Year 2026 Wishes: साल 2026 का आगाज होते ही सोशल मीडिया और फोन कॉल्स पर शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है। ये सिलसिला लगभग एक हफ्ते तक चलता रहता है। हैप्पी न्यू ईयर के बदले लोग अक्सर हैप्पी न्यू ईयर टू यू रिप्लाई देते हैं। लेकिन कई लोगों को ये समझ नहीं आता कि हैप्पी न्यू ईयर का क्या रिप्लाई दिया जाए। अगर आप भी इस उलझन में रहते हैं नव वर्ष की शुभकानाओं का रिप्लाई क्या दें तो यहां से जान लें। चलिए जानते हैं हैप्पी न्यू ईयर 2026 का रिप्लाई क्या दें। 

How to Reply Back Happy New Year Wishes 2026

1. लम्हा लम्हा वक्त गुजर जाएगा

आज के बाद नया साल आ जाएगा,

इसलिए आज ही आपको हैप्पी न्यू ईयर कह दूं

वरना बाजी कोई और मार जाएगा।

सेम टू यू हैप्पी न्यू ईयर

2. फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,

बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,

आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,

नए साल 2026 की पहली सुबह ख़ुशियां अनगिनत लाएगी।

सेम टू यू हैप्पी न्यू ईयर की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं..!

3. हर साल आता है,

हर साल जाता है,

इस साल आपको वो सब मिलें,

जो आपका दिल चाहता है।

नए साल 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं

आपका दिन मंगलमय हो..!

 4. भूला कर बीते हुवे कल को,

दिल में बसाएंगे आने वाले पल को..!

आपको भी मेरी तरफ से सपरिवार सहित हार्दिक शुभकामनाएं हैप्पी न्यू ईयर

5. कोई मुझसे पहले न बोल दे

इसलिए सोचा क्यों न आज ही

आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूं।

नव वर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं..!

6. हम आपके दिल में रहते हैं,

सारे दर्द हम आपके सहते हैं

कोई हम से पहले, विश न कर दे आपको..!

इस लिए सबसे पहले, हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं..!

7. मै सुन्दर हरा बगीचा हूं,

तुम कांटो बाला जाल प्रिये,

मै नई आस का नया साल

तुम रिटर्न कोरोना काल प्रिये.!

हैप्पी न्यू ईयर 2026

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Features से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें लाइफस्टाइल

Advertisement
Advertisement
Advertisement