Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. नए साल के पहले दिन आमने-सामने होंगे बाबर और रिजवान, जानें कब और कहां देख पाएंगे इस मैच को Live

नए साल के पहले दिन आमने-सामने होंगे बाबर और रिजवान, जानें कब और कहां देख पाएंगे इस मैच को Live

BBL 2025-26: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान नए साल के पहले दिन एक्शन में नजर आएंगे। 1 जनवरी को BBL में सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स मेलबर्न के बीच मैच खेला जाएगा।

Written By: Hitesh Jha
Published : Dec 31, 2025 09:32 pm IST, Updated : Dec 31, 2025 09:32 pm IST
Babar Azam & Mohammed Rizwan- India TV Hindi
Image Source : X@AKSHATGOEL1408 बाबर आजम & मोहम्मद रिजवान

Babar vs Rizwan: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग के मुकाबले खेले जा रहे हैं। जारी सीजन का 13वां मुकाबला 1 जनवरी 2026 को मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला जाएगा। इस बीबीएल सीजन में मोहम्मद रिजवान मेलबर्न की टीम का हिस्सा हैं वहीं बाबर आजम सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में नए साल के पहले दिन ही ये दोनों खिलाड़ी आमने-सामने होंगे। बीबीएल में ये दोनों खिलाड़ी पहली बार खेल रहे हैं।

BBL के इस सीजन में कैसा रहा है बाबर और रिजवान का प्रदर्शन?

बाबर आजम की बात करें तो वह इस सीजन सिडनी सिक्सर्स के लिए 4 मैच खेले हैं और वहां उनके बल्ले से 4 पारियों में 71 रन आए हैं। इस दौरान उनका औसत सिर्फ 17.75 का रहा है। वह सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं। वहीं मोहम्मद रिजवान की को लेकर बात की जाए तो वह इस सीजन मेलबर्न की टीम के लिए अब तक तीन मैच खेल पाए हैं और वहां उनके बल्ले से 17.33 की औसत से 52 रन आए हैं। वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। ऐसे में दोनों ही बल्लेबाज आने वाले मैचों में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

मेलबर्न की टीम इस सीजन नहीं हारी है एक भी मैच

मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स की प्रदर्शन की बात करें तो वहां भी दोनों टीमों के बीच काफी अंतर देखने को मिला है। मेलबर्न की टीम इस सीजन अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। उन्होंने अभी तक चार मैच खेले हैं और सभी में उन्हें जीत मिली है। वहीं सिडनी सिक्सर्स की बात करें तो उन्होंने अभी तक 4 मैचों में से सिर्फ एक में जीत दर्ज की है और 3 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

कब और कहां देख पाएंगे मेलबर्न और सिडनी का मैच?

मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच ये मैच भारतीय समयनुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होगा और ऑस्ट्रेलिया के टाइम के अनुसार शाम 4 बजे शुरू होगा। इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे। वहीं इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप पर उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें 

दीप्ति शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप तैयारियों को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा - हमारा फोकस अभी उससे पहले हर मैच पर है

दिग्गज क्रिकेटर का दावा, 5वें टेस्ट के साथ खत्म हो जाएगा इस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी का इंटरनेशनल करियर

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement