ICC Rankings: साल 2025 अब से कुछ ही घंटे बाद खत्म हो जाएगा। हो सकता है कि जब आप ये खबर पढ़ रहे हों, तब तक साल 2026 आ भी चुका हो। इस बीच एक नजर इस बार पर डाली जानी चाहिए कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की आईसीसी रैंकिंग साल शुरू होने पर कितनी थी और अब जब ये खत्म हो रहा है तो रैंकिंग का हाल क्या है। इनकी बात तो करेंगे ही, साथ ही आपको ये भी बताएंगे कि जो बाबर आजम साल की शुरुआत में टॉप पर थे, वे अब कहां पहुंच गए हैं।
साल 2025 की शुरुआत में पहले नंबर पर थे पाकिस्तान के बाबर आजम
साल 2025 का जब आगाज हुआ था, तब एक जनवरी को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर हुआ करते थे। तब उनकी रेटिंग 795 की थी। लेकिन अब की बात करें तो आईसीसी की अपडेटिड रैंकिंग में बाबर आजम छठे स्थान पर पहुंच चुके हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त केवल 722 की है। वे इस वक्त जैसा खेल दिखा रहे हैं, अगर ऐसा ही जारी रहा तो कुछ ही वक्त में वे टॉप 10 से भी बाहर हो सकते हैं।
रोहित शर्मा दूसरे से पहले स्थान पर पहुंचे
अब बात करते हैं रोहित शर्मा की। एक जनवरी 2025 को रोहित शर्मा आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हुआ करते थे। तब उनकी रेटिंग 765 की थी। लेकिन अब जब साल खत्म हो रहा तो 31 दिसंबर 2025 को रोहित शर्मा का पहले नंबर की कुर्सी पर कब्जा है और उनकी रेटिंग 781 की हो चुकी है। रोहित अब टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायर होकर केवल वनडे खेल रहे हैं और जिस तरह की बल्लेबाजी वे अभी कर रहे हैं, उससे उम्मीद है कि साल 2027 के विश्व कप तक खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
विराट कोहली एक साल में चौथे से दूसरे नंबर पर पहुंचने में रहे कामयाब
पूर्व कप्तान विराट कोहली आईसीसी की वनडे रैंकिंग में इस वक्त दूसरे नंबर पर हैं। 31 दिसंबर 2025 को उनकी रेटिंग 773 की है। लेकिन जब इस साल का आगाज हुआ था, तब एक जनवरी 2025 को वे 746 की रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर हुआ करते थे। इन 365 दिनों के भीतर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जबरदस्त बढ़ोत्तरी दर्ज की है। विराट कोहली भी अब टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायर होकर केवल वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। अब देखना होगा कि साल 2026 इन दोनों बल्लेबाजों के लिए कैसा रहता है।
यह भी पढ़ें
क्रिस लिन ने इस टी20 टूर्नामेंट में रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
अर्जुन तेंदुलकर ने पहले गेंदबाजी में लुटाए खूब रन, फिर ओपनिंग करते हुए बना दिए इतने रन