Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. बासी चावल भी सेहत के लिए हो सकता है फायदेमंद, बस जान लें इस्तेमाल का सही तरीका

बासी चावल भी सेहत के लिए हो सकता है फायदेमंद, बस जान लें इस्तेमाल का सही तरीका

Leftover Rice Health Benefits: बासी चावल को अगर आप भी बेकार समझकर फेंक देते हैं तो एक्सपर्ट से जानिए यह आपकी सेहत के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है?

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Dec 31, 2025 09:29 pm IST, Updated : Dec 31, 2025 09:29 pm IST
बासी चावल के स्वास्थ्य लाभ- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK बासी चावल के स्वास्थ्य लाभ

क्या आपके घर में भी अक्सर चावल बच जाते हैं? ज़्यादातर लोग इन्हें दोबारा खाने से कतराते हैं, लेकिन सही तरीके से स्टोर और रीहीट किए गए बचे हुए चावल न सिर्फ सुरक्षित होते हैं, बल्कि सेहत के लिए फायदेमंद भी हो सकते हैं। यूके के सर्जन और पॉपुलर हेल्थ कंटेंट क्रिएटर डॉ. करण राजन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में बताया है कि बचे हुए चावल कब और कैसे खाने के लिए सुरक्षित होते हैं।

बचे हुए चावल को सही तरीके से स्टोर करना ज़रूरी है

डॉ. करण राजन के मुताबिक, कच्चे चावल में कुछ बैक्टीरिया के स्पोर्स मौजूद हो सकते हैं, जो पकाने के बाद भी ज़िंदा रह जाते हैं। अगर पके हुए चावल को कई घंटों तक कमरे के तापमान पर छोड़ दिया जाए, तो ये बैक्टीरिया तेज़ी से बढ़ सकते हैं और फूड पॉइज़निंग का कारण बन सकते हैं।

बचे हुए चावल स्टोर करने के सही नियम

चावल पकाने के 1, 2 घंटे के अंदर उन्हें फ्रिज में रख दें। अगर चावल ज़्यादा मात्रा में हैं, तो उन्हें छोटे-छोटे एयरटाइट कंटेनर्स में बाँट लें। चावल को लगभग 4° या उससे कम तापमानपर स्टोर करें। इस तरह स्टोर किए गए चावल 3 से 6 दिन तक सुरक्षित रहते हैं। दोबारा गर्म करते समय ध्यान रखें कि चावल पूरी तरह से लगभग 74°C तक गर्म हो जाएँ। एक ही चावल को बार-बार रीहीट करने से बचें।

बचे हुए चावल क्यों होते हैं हेल्दी?

डॉ. राजन बताते हैं कि बासी चावल को ठंडा करने से उनमें रेज़िस्टेंट स्टार्च बनता है, जो एक तरह का फाइबर है और शरीर इसे धीरे-धीरे पचाता है, जिससे यह बड़ी आंत में जाकर अच्छे बैक्टीरिया को पोषण देता है। पाचन को बेहतर बनाता है। ब्लड शुगर को नियंत्रित करने और पेट भरा हुआ महसूस कराने में मदद करता है, जिससे यह पाचन और वजन नियंत्रण के लिए फ़ायदेमंद है।

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

Latest Health News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। हेल्थ से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement