Aquarius Horoscope 2026: कुंभ राशि वालों इस वर्ष शनिदेव पूरे साल आपके दूसरे स्थान पर रहेंगे। वर्ष प्रारंभ में वक्रीगत गुरु आपके जन्मपत्रिका के पांचवे स्थान पर रहेंगे और 11 मार्च को मार्गी होगे तथा मार्गी गति से गोचर करते हुए 1 जून की देर रात 1 बजकर 49 मिनट पर यानि 2 जून को आपके जन्मपत्रिका के छठें स्थान पर गोचर करने लगेंगे। और 31 अक्टूबर 2026 को गुरु सिंह राशि में गोचर कर जायेंगे। वर्ष 2026 के शुरुआत में राहु आपके जन्मपत्रिका के पहले यानि लग्न स्थान पर रहेंगे तथा 5 दिसम्बर को आपके 12वें स्थान पर आयेंगे। वहीं नव वर्ष के प्रारंभ में केतु आपके जन्मपत्रिका सातवें स्थान पर गोचर कर रहे होंगे तथा 5 दिसम्बर को आपके जन्मपत्रिका के छठे स्थान पर गोचर करने लगेंगे। तो ये रही वर्ष 2026 में आपके ग्रहों की चाल। चलिए अब आचार्य जी से जान लेते हैं कि कुंभ राशि वालों के करियर और आर्थिक स्थिति के लिए नया साल क्या कुछ ला रहा है।
कुंभ करियर राशिफल 2026
इस साल में जातकों का करियर का ग्राफ तेजी से ऊपर जाने वाला है। काम के प्रति आपका हुनर देखने को मिलेगा। कम मेहनत में भी आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे। आपको किसी अच्छी कंपनी से कई जॉब के ऑफर मिलेंगे। सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं के लिये यह वर्ष एक सुनहरा अवसर है।
कुंभ आर्थिक राशिफल 2026
इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। यह वर्ष आपके काम करने की तरीकों में बदलाव लायेगा। इस वर्ष में आपके पास पैसों की कमी नहीं होगी। लेकिन आपको अपनी सेहत दुरुस्त करने के लिए कुछ पैसे खर्च करने पड़ेंगें, आपको अपने खर्चो पर थोड़ा नियंत्रण रखना चाहिए।
कुंभ प्रेम और विवाह राशिफल 2026
दाम्पत्य जीवन में यह साल प्यार की वर्षा करने वाला है। नवविवाहितों के लिये समय बड़ा ही अनुकूल है । साल के मध्य में कुछ अनबन होने की सम्भावनायें बन सकती हैं, लेकिन वह स्थिति जल्द ही संभल जायेगी। साल के अंत में जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बितेगा। अगर जीवनसाथी कहीं दूर रह रहें हैं तो विभिन्न माध्यमों की मदद से आपसे जुड़े रहेंगे।
कुंभ शिक्षा राशिफल 2025
शिक्षा की दृष्टि से आपके लिये यह साल शानदार रहने वाला है। बैंकिंग और कानून की शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों के लिए साल 2026 अनुकूल रहेगा। इस साल शिक्षा के क्षेत्र में आपकी अधिक मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। लक्ष्य को ध्यान में रखकर ही सही दिशा में मेहनत करें, तभी फायदा मिलेगा और सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे।
कुंभ स्वास्थ्य राशिफल 2025
इस वर्ष आपके स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी। आपको अपने लीवर का ध्यान रखना चाहिए। छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्यायें जैसे सिर दर्द, घुटनों में दर्द आदि से भी आप परेशान हो सकते है। बाहर का खाना खाने से बचे जैसे की मसालेदार खाना। आप अपने परिवार वालों के साथ जितना हो सके उतना हसी-मज़ाक करें उनके खान–पान का ध्यान रखें। सब लोग फ्रेश वेजिटेबल खायें।
(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)
ये भी पढ़ें: