A
Hindi News खेल क्रिकेट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तान न्युक्त करने की बात पर दिया यह जवाब

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तान न्युक्त करने की बात पर दिया यह जवाब

सीए के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने कहा, ‘‘सबसे पहले तो हमारे पास मेग, एरोन और टिम के रूप में तीन शानदार कप्तान हैं। कुछ शानदार युवा नेतृत्वकर्ता सामने आ रहे हैं। इसलिए यह स्टीव के जिम्मेदारी संभालने से नहीं जुड़ा है, यह कुल मिलाकर सर्वश्रेष्ठ को जिम्मेदारी देने से जुड़ा है।’’

Steve Smith not the only contender for captaincy, CA says Australia have other options- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Steve Smith not the only contender for captaincy, CA says Australia have other options

दिसंबर। स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट के कप्तान के रूप में पुन: नियुक्ति तय नहीं है और देश में क्रिकेट की संचालन संस्था क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) का मानना है कि ‘कुछ शानदार युवा नेतृत्वकर्ता’ सामने आ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में 2018 के गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के कारण स्मिथ को कप्तानी से हटा दिया गया था और सीए ने टिम पेन को कप्तान नियुक्त किया था। 

ये भी पढ़ें - सूर्यकुमार यादव ने अर्जुन तेंदुलकर के ओवर में ठोके 21 रन, 47 गेंदों पर खेली 120* रन की तूफानी पारी

हालांकि हाल में इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि स्मिथ को दोबारा कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। इस संदर्भ में जब बोर्ड के नजरिये के बारे में पूछा गया तो सीए के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘सबसे पहले तो हमारे पास मेग, एरोन और टिम के रूप में तीन शानदार कप्तान हैं। कुछ शानदार युवा नेतृत्वकर्ता सामने आ रहे हैं। इसलिए यह स्टीव के जिम्मेदारी संभालने से नहीं जुड़ा है, यह कुल मिलाकर सर्वश्रेष्ठ को जिम्मेदारी देने से जुड़ा है।’’ 

ये भी पढ़ें - मुंबई में पार्टी के दौरान अरेस्ट होने पर सुरेश रैना ने जताया अफसोस, सफाई में कही ये बात

उन्होंने कहा,‘‘स्टीव युवा हैं और जब वह जिम्मेदारी संभाल रहे थे तो अच्छे कप्तान थे। किसी भी उत्तराधिकारी के लिए योजना की जरूरत होती है। क्या विशिष्ट रूप से अगले कप्तान को लेकर एक बोर्ड के रूप में हमने बैठक की है? नहीं, ऐसा नहीं हुआ है।’’ 

एडिंग्स ने कहा कि सीए ने पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न खिलाड़ियों को उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है और जब पेन के उत्तराधिकारी को चुनने का समय आएगा तो हम चयनकर्ताओं की सिफारिश पर गौर करेंगे। पेन टेस्ट जबकि आरोन फिंच सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम की अगुआई प्रभावी तरीके से कर रहे हैं और ऐसे में सीए नए कप्तान को लेकर इंतजार कर सकता है लेकिन खेल की संचालन संस्था ने पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स के उत्तराधिकारी की तलाश की प्रक्रिया शुरू करनेकी योजना बनाई है। 

ये भी पढ़ें - ऋषभ पंत की कीपिंग और ऋद्दिमान साहा की बैटिंग के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान

एडिंग्स ने कहा, ‘‘इस समय निक हॉक्ले शानदार काम कर रहे हैं, उन्होंने उस समय क्रिकेट का आयोजन किया जब हम सोच रहे थे कि हम ऐसा कैसे करेंगे लेकिन उन्होंने काफी मुश्किल हालात में ऐसा किया। उन्होंने और बाकी टीम ने शानदार काम किया।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हम नए साल की शुरुआत में प्रक्रिया शुरू करेंगे।’’ 

Latest Cricket News