A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लिया कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लिया कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लिया।

Team India, head coach, Ravi Shastri, covid-19 vaccine- India TV Hindi Image Source : TWITTER/RAVI SHASTRI Ravi Shastri

 

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कोविड-19 वैक्सीन की पहला डोज लिया। शास्त्री ने यह वैक्सीन अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल में लगवाई। शास्त्री ने इसके साथ ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर करते हुए एक खास संदेश भी दिया है।

शास्त्री ने ट्वीट कर लिखा, ''कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लिया। महामारी के खिलाफ भारत को सशक्त बनाने के लिए अद्भुत चिकित्सा पेशेवरों और वैज्ञानिकों को धन्यवाद। अहमदाबाद में कांताबेन और उनकी अपोलो की टीम से काफी प्रभावित हुआ, जिस तरह से वह कोविड-19 टीकाकरण में प्रोफेशनलिज्म दिखा रहे हैं।''

यह भी पढ़ें- इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के साथ ही किसी भी नंबर पर खेलने के लिए तैयार हैं गेल

हालांकि टीम इंडिया के बांकी खिलाड़ियों को भी वैक्सीन लगाया जाएगा या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।

भारतीय टीम इस समय में इंग्लैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज खेलने के लिए अहमदाबाद में है। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट मैच 4 मार्च से खेला जाना है। इसके बाद भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज भी इसी स्टेडियम में खेलेगी।

यह भी पढ़ें- On This Day : विराट की कप्तानी में विश्व चैंपियन बना था भारत, रविंद्र जडेजा ने मचाया धमाल

आपको बता दें कि सोमवार यानी 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और किसी दूसरी बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन सरकारी केंद्रों पर निशुल्क लगना शुरू हो चुका है। वहीं प्राइवेट केंद्रों पर इसके लिए कुछ शुल्क अदा करना पड़ेगा।

Latest Cricket News