A
Hindi News खेल क्रिकेट टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने कहा, ओसाका में मशाल रिले पर अभी कोई फैसला नहीं

टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने कहा, ओसाका में मशाल रिले पर अभी कोई फैसला नहीं

हाशिमोतो ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं वहां ओलंपिक मशाल रिले को रद्द किया जा सकता है।   

Tokyo Olympics organizers say, no decision yet on torch relay in Osaka- India TV Hindi Image Source : AP Tokyo Olympics organizers say, no decision yet on torch relay in Osaka

टोक्यो। टोक्यो खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि ओसाका शहर के आसपास इस महीने के आखिर में ओलंपिक मशाल रिले को फिर से करवाने पर कोई अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। टोक्यो 2020 प्रमुख सीको हाशिमोतो ने शुक्रवार को ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा , ‘‘हम ओसाका प्रांतीय सरकार और कार्यकारी समिति के साथ चर्चा कर रहे हैं ताकि हम जल्द से जल्द अपनी सुविधानुसार किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकें।’’ 

विराट कोहली ने पहले टेस्ट के बाद इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को दी थी वॉर्निंग, अब हुआ खुलासा

ओसाका के महापौर (मेयर) और प्रांत के गवर्नर ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण वे चाहते है कि 14 अप्रैल को शहर में होने वाले रिले को नहीं कराया जाये। इस रिले की शुरुआत पिछले सप्ताह हुई थी जो देश के 10,000 धावकों के हाथ होते हुए 23 जुलाई को उद्घाटन समारोह में पहुंचेगा। 

सचिन तेंदुलकर के लिए वसीम अकरम ने किया ट्वीट, बोले 'आप कोविड 19 को सिक्स के लिए भेजेंगे'

हाशिमोतो ने कहा कि जिन क्षेत्रों में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं वहां ओलंपिक मशाल रिले को रद्द किया जा सकता है। 

खिलाड़ियों की तरह अंपायरों की भी लय होती है और इसका फायदा उठाना चाहूंगा: नितिन मेन

उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम है जिसने (मशाल रिले में) भाग लेने से इन्कार कर दिया है। प्रत्येक क्षेत्र में वायरस की स्थिति लगातार बदल रही है, इसलिए हमें जल्द से जल्द निर्णय लेने की आवश्यकता है लेकिन साथ ही आखिरी क्षणों में बदलाव के लिये भी हमारा रुख लचीला होना चाहिए।’’ 

समिति अप्रैल के आखिर में जापान में दर्शकों की संख्या को अंतिम रूप देगी। हाशिमोतो से जब तीन अप्रैल से शुरू होने वाली कुछ परीक्षण प्रतियोगिताओं को रद्द करने के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा ‘‘जिस माहौल में खिलाड़ी सुरक्षित महसूस करें, उसमें हम प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। हमें इस पर कड़ी मेहनत करनी होगी। ’’ 

Latest Cricket News