A
Hindi News खेल क्रिकेट ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग पर सवाल उठाने वाले देख लें यह वीडियो !

ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग पर सवाल उठाने वाले देख लें यह वीडियो !

कई बार कीपिंग को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया है। यहां तक की मैदान पर भी पंत के उपर गेंदबाजों को झल्लाते हुए देखा गया है।

Rishabh pant, India vs England, cricket, sports - India TV Hindi Image Source : TWITTER Rishabh Pant 

भारतीय टीम में जब से ऋषभ पंत की एंट्री हुई है उनकी बल्लेबाजी से कहीं अधिक चर्चा उनकी विकेटकीपिंग की होती रही है। कई बार कीपिंग को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया है। यहां तक की मैदान पर भी पंत के उपर गेंदबाजों को झल्लाते हुए देखा गया है।

इसके बावजूद वह विकेट के पीछे से गेंदबाजों और खिलाड़ियों का जोश बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। इसके साथ ही कभी-कभी वह ऐसा कर जाते हैं जिससे आलोचक को बोलने का कोई मौका नहीं मिल पाता है।

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng : मुश्किल में फंस सकते हैं कप्तान कोहली, लग सकता है एक मैच का बैन

ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में पंत ने कर के दिखाया जब चौथे दिन अश्विन गेंदबाजी करने आए। चौथे दिन अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर अश्विन ने डेनियल लॉरेंस को इस तरह छकाया कि वह क्रिज से दो फिट आगे निकल आए और गेंद उनके पीछे। 

ऐसे में सबकी नजरें पंत पर टिकी गई। चेन्नई की पिच पर जहां बल्लेबाज गेंद को नहीं भांप पा रहे हैं वहां विकेटकीपर को कितना मुश्किल होगा यह बताने की जरुरत नहीं है लेकिन बावजूद इसके पंत ने गिरते-पड़ते गेंद को पकड़ा और गिल्लियां बिखेरने में देर नहीं लगाई।

यह भी पढ़ें- लिमिटेड ओवर सीरीज के दौरे के लिये जुलाई में आयरलैंड जायेगी दक्षिण अफ्रीका

इस तरह इंग्लैंड को 66 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाना पड़ा जबकि भारत की जीत में एक विकेट का बाधा कम हुआ।

Latest Cricket News