A
Hindi News खेल क्रिकेट पाकिस्तान क्रिकेट में बुरे बर्ताव के कारण यूनिस खान ने छोड़ा बल्लेबाजी कोच का पद

पाकिस्तान क्रिकेट में बुरे बर्ताव के कारण यूनिस खान ने छोड़ा बल्लेबाजी कोच का पद

यूनिस इंग्लैंड दौरे पर कुछ दिन के बाद टीम के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़ना चाहते थे लेकिन बोर्ड के अधिकारी के साथ हुई बातचीत के बाद इस पूर्व कप्तान ने बल्लेबाजी कोच का पद छोड़ दिया। 

Younis Khan, Younis Khan Quit As Pakistan Coach, Pakistan Cricket Board, Pakistan's Tour Of England,- India TV Hindi Image Source : GETTY Younis Khan

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक अधिकारी द्वारा कथित दुर्व्यवहार के बाद यूनिस खान ने इंग्लैंड दौरे से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच का पद छोड़ा था। एक विश्वसनीय सूत्र ने पीटीआई को बताया कि यूनिस कुछ दिन के बाद टीम के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़ना चाहते थे लेकिन बोर्ड के अधिकारी के साथ हुई बातचीत के बाद इस पूर्व कप्तान ने बल्लेबाजी कोच का पद छोड़ दिया। 

सूत्र ने कहा, ‘‘वास्तविक और तथ्यात्मक कारण यह है कि यूनिस ने पीसीबी से आग्रह किया था कि इंग्लैंड दौरे से पहले अनिवार्य रूप से जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से उन्हें कुछ दिन बाद जुड़ने की स्वीकृति दी जाए क्योंकि कराची में उन्हें दांत का जटिल उपचार कराना था।’’ 

यह भी पढ़ें- पीसीबी प्रमुख एहसान मनी का कार्यकाल बढ़ना लगभग तय

सूत्र ने कहा, ‘‘यूनिस इंग्लैंड दौरे से पहले हाई परफोर्मेंस सेंटर में अनुकूलन शिविर में हिस्सा लेने तीन दिन के लिए लाहौर आए थे। लेकिन घोषणा हुई कि सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को इंग्लैंड रवाना होने से पहले 20 जुलाई से क्वारंटीन से गुजरना होगा। यूनिस ने आग्रह किया कि पीसीबी उन्हें दांत के उपचार के लिए कराची लौटने और देर से टीम से जुड़ने की स्वीकृति दे। ’’ 

सूत्र ने खुलासा किया कि यूनिस ने जिस पीसीबी अधिकारी के साथ बात की उसने उन्हें स्पष्ट तौर पर कहा कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ क्वारंटीन नियमों को लेकर एमओयू (सहमति पत्र) को देखते हुए वह देर से टीम से नहीं जुड़ सकते और ऐसा करने पर उन्हें इंग्लैंड में सीरीज से बाहर रहना होगा। 

यह भी पढ़ें- WI vs SA, 1st T20I : एविन लुईस की तूफानी अर्धशतक से वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका पर दर्ज की एकतरफा जीत

उन्होंने कहा, ‘‘इस बातचीत के दौरान उस समय माहौल गर्म हो गया जब अधिकारी ने यूनिस को कहा कि तो फिर उन्हें सिर्फ वेस्टइंडीज जाना चाहिए क्योंकि इतनी देरी से आए उनके आग्रह को स्वीकार नहीं किया जा सकता।’’ 

सूत्र ने बताया कि इसके बाद यूनिस ने भी आपा खो दिया और पीसीबी अधिकारी को कहा कि यह बेहतर होगा कि वह इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दोनों दौरों पर नहीं जाएं। सूत्र ने बताया कि बाद में पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी और सीईओ वसीम खान ने भी यूनिस से बात करके मामले को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन इस पूर्व कप्तान ने कहा कि वह बल्लेबाजी कोच के पद पर बने नहीं रहना चाहते। 

Latest Cricket News