A
Hindi News खेल क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच इस ऑलराउंडर ने ICC के सामने रखी बड़ी मांग, क्या दिया जाएगा ये तोहफा?

वर्ल्ड कप के बीच इस ऑलराउंडर ने ICC के सामने रखी बड़ी मांग, क्या दिया जाएगा ये तोहफा?

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को हराकर बडे़ उलटफेर किए हैं। अब नीदरलैंड्स के स्टार ऑलराउंडर बास डी लीडे ने बड़ी बात कही है।

Netherlands Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY Netherlands Cricket Team

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स की टीम बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम ने साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को हराकर बड़ा उलटफेर किया है। नीदरलैंड्स के लिए स्टार ऑलराउंडर बास डी लीडे ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है और मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की है। नीदरलैंड्स की टीम के पास अभी भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस है, लेकिन उसके लिए उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। अब इसी बीच डी लीडे ने आईसीसी के सामने बड़ी मांग रखी है। 

ऑलराउंडर ने कर दी ये बड़ी मांग 

बास डी लीडे ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे लिए और नीदरलैंड क्रिकेट के लिए हर जीत बड़ी जीत है। हम अपने देश के युवाओं को इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। हम आने वाले सालों में हमें एक संभावित बड़े राष्ट्र के रूप में देखने के लिए आईसीसी का ध्यान आकर्षित करने का भी प्रयास करना चाहते हैं। इसलिए हमारे लिए हर जीत काफी अहम है। यह हालांकि स्पष्ट नहीं हो पाया कि डी लीडे अपने देश को टेस्ट दर्जा देने के लिए कह रहे थे या फिर उसको अधिक टूर्नामेंट में उतारने की मांग कर रहे थे। 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में किया शानदार प्रदर्शन 

नीदरलैंड्स मौजूदा विश्व कप में भाग लेने वाला इकलौता एसोसिएट देश है। उसने धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। इसके बाद उसने शनिवार को बांग्लादेश को 87 से पराजित करके साबित कर दिया कि दक्षिण अफ्रीका पर उसकी जीत महज संयोग नहीं थी। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में नीदरलैंड्स के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। 

इस नंबर पर है नीदरलैंड्स की टीम 

नीदरलैंड्स की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं और 2 में जीत हासिल की है। वहीं चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम 4 अंक लेकर 8वें नंबर पर है और उसका नेट रन रेट माइनस 1.277 है। टीम के अभी तीन मुकाबले बचे हुए हैं और वह सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है। बास डी लीडे ने कहा कि यह अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा कि हम सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं या नहीं। हमारा टारगेट अधिक से अधिक मैचों में जीत दर्ज करना है।

यह भी पढ़ें: 

BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी पर लगाया 2 साल का बैन

रचिन रवींद्र के शतक ने बिगाड़ा सभी का खेल, रोहित-विराट को हुआ भारी नुकसान

Latest Cricket News