A
Hindi News खेल क्रिकेट बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट के साथ जुड़े पाकिस्तानी बैटर फकर जमान

बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट के साथ जुड़े पाकिस्तानी बैटर फकर जमान

टीम के साथ जुड़ने के बाद जमान बिग बैश के इस सीजन में अपना पहला मैच मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 6 जनवरी को खेलेंगे।

Brisbane Heat, Fakhar Zaman, Tom Abell- India TV Hindi Image Source : GETTY Fakhar Zaman

Highlights

  • बिग बैश लीग में तीन मैचों के लिए ब्रिस्बेन हीट के साथ जुड़े फकर जमान
  • फकर जमान ब्रिस्बेन हीट में टॉम एबल की जगह लेंगे
  • ब्रिस्बेन हीट के लिए फकर जमान अपना पहला मैच 6 जनवरी को खेलेंगे

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट की टीम ने पाकिस्तान के बैटर फकर जमान को तीन मैचों के लिए अपने साथ जोड़ा है। फकर जमान टीम में इंग्लैंड के क्रिकेटर टॉम एबल की जगह लेंगे। टॉम एबल घुटने में चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

टीम के साथ जुड़ने के बाद जमान बिग बैश के इस सीजन में अपना पहला मैच मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 6 जनवरी को खेलेंगे। ब्रिस्बेन हीट के मुख्य कोच वेड सेकोम्बे ने कहा की टूर्मामेंट में बांकी के बचे मैचों के लिए जमान हमारे साथ जुड़ेंगे जिसके लिए हम सभी उत्साहित है।

यह भी पढ़ें- IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के ऑलराउंड प्रदर्शन से खुश हैं कप्तान विराट कोहली

उन्होंने कहा, ''हमें खुशी है उन्होंने इतने कम समय में ही टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हो गए। वहीं हमें निराशा भी है की हमारे टीम के महत्वपूर्ण सदस्य टॉम एबल चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। हम उनके जल्दी ठीक की कामना करते हैं।''

आपको बता दें कि फकर जमान मौजूदा पाकिस्तानी टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। वह टीम अपने करियर में अबतक कुल 175 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 132.96 का रहा है। वहीं पाकिस्तान के लिए 64 टी20 इंटरनेशनल, 53 वनडे और तीन टेस्ट मैचों में भी मैदान पर उतर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Year ender 2021 : इन कारणों से सुर्खियों में रहा विश्व क्रिकेट, जानें इन 10 लम्हों के बारे में जिसका गवाह बना यह साल

हालांकि जमान ऑस्ट्रेलिया में कोविड प्रोटोकॉल के कारण 14 दिन के लिए क्वारंटीन रहेंगे उसके बाद ही वह टीम के साथ जुड़ेंगे। इससे पहले ब्रिस्बेन की टीम शनिवार को होबर्ट हरिकेंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले की तैयारियों में जुटी हुई है।

Latest Cricket News