A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL के निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर इंग्लैंड दौरे पर लाल गेंद से धमाल मचाएंगे मोहम्मद सिराज

IPL के निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर इंग्लैंड दौरे पर लाल गेंद से धमाल मचाएंगे मोहम्मद सिराज

आईपीएल-15 में सिराज 15 मैच में 10.07 के इकोनॉमी रेट से सिर्फ नौ विकेट ही चटका पाए। इससे भी निराशाजनक यह रहा कि उनके खिलाफ 31 छक्के लगे जो टूर्नामेंट के इतिहास में किसी एक सत्र में एक गेंदबाज के खिलाफ सर्वाधिक छक्के हैं। 

PL, IPL 2022, Indian Premier League, IPL news, IPL Live Score,virat kohli,rohit sharma,mohammed sira- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM/BCCI आईपीएल में आरसीबी के लिए गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद सिराज

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का मानना है कि इंग्लैंड दौरे पर वह टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। सिराज हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सदस्य रहे थे और उनकी टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। आईपीएल-15 में सिराज 15 मैच में 10.07 के इकोनॉमी रेट से सिर्फ नौ विकेट ही चटका पाए। इससे भी निराशाजनक यह रहा कि उनके खिलाफ 31 छक्के लगे जो टूर्नामेंट के इतिहास में किसी एक सत्र में एक गेंदबाज के खिलाफ सर्वाधिक छक्के हैं। 

सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में 2020-21 टेस्ट सीरीज में भारत की जीत पर बनी वेब सीरीज ‘बंदों में था दम’ का ट्रेलर लांच करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीटीआई से कहा, ‘‘आईपीएल का यह सत्र उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। पिछले दो सत्र में मेरा प्रदर्शन अच्छा था और इस बार प्रदर्शन में गिरावट आई। लेकिन मैं पिछले दो साल के प्रदर्शन से आत्मविश्वास लूंगा।’’ 

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: भारतीय हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, जापान से एक हार का बदला दो जीत से लिया

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल मेरे लिए खराब दौर रहा लेकिन मैं कड़ी मेहनत करके मजबूत वापसी करूंगा। मैं अपनी क्षमता और मजबूत पक्षों पर काम करूंगा।’’ भारत के लिए खेल के लंबे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सिराज एजबस्टन में एक से पांच जुलाई तक इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘टेस्ट मैच के लिए मेरी तैयारी अच्छी हो रही है। इंलैंड में ड्यूक्स गेंद का इस्तेमाल होता है, इंग्लैंड के हालात में गेंदबाजी करना हमेशा अच्छा होता है और ये गेंदबाजों की मददगार होती हैं।’’ 

पिछले साल टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय दल में कोविड मामलों के कारण पांचवें टेस्ट को स्थगित किया गया था और सिराज ने कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए यह बेहद महत्वपूर्ण है। हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘यह टेस्ट हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। हम 2-1 से आगे चल रहे हैं। यह अच्छा है कि टेस्ट के कार्यक्रम में बदलाव किया गया और हमें अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है। हमें बढ़त हासिल है और यह अच्छा अहसास है।’’ 

यह भी पढ़ें- जय शाह ने सौरव गांगुली के इस्तीफे पर दिया बड़ा अपडेट! दादा के ट्वीट से मच गई थी हलचल

ऑस्ट्रेलिया में हुई 2020-21 की टेस्ट सीरीज से पहले सिराज ने अपने पिता को गंवा दिया था। इसके बावजूद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फैसला किया और ब्रिसबेन में चौथे टेस्ट में पहली बार पारी में पांच विकेट चटकाए। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए सबसे यादगार लम्हा गाबा (ब्रिसबेन में) में पांच विकेट चटकाना है। यह काफी भावुक था और अब्बा के गुजरने के बाद मुझे काफी कुछ सहना पड़ा।’’ सिराज ने कहा, ‘‘क्वारंटीन के कारण स्थिति कड़ी थी लेकिन यह मेरे पिता का ख्वाब था कि मैं देश के लिए प्रदर्शन करूं और यह मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा थी।’’ 

इनपुट- भाषा

Latest Cricket News