A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS: भारत की हार के बाद गेंदबाजों पर भड़के रोहित, कहा- 'टीम की योजनाओं को किया चौपट'

IND vs AUS: भारत की हार के बाद गेंदबाजों पर भड़के रोहित, कहा- 'टीम की योजनाओं को किया चौपट'

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया। मैच के बाद रोहित शर्मा ने भारतीय गेंदबाजों को लेकर बड़ी बात कही है।

Indian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Indian Cricket Team

Highlights

  • ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराया
  • तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे
  • सीरीज में बने रहने के लिए भारत को जीतना होगा अगला मैच

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 19.2 ओवर में ही इस टारगेट को चेस कर लिया। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया मगर गेंदबाजों ने एशिया कप की ही तरह इस मैच में भी निराश किया। 200 से भी ज्यादा रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रलियाई टीम ने बड़ी आसानी से चेस कर लिया। मैच के बाद रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेसेन्टाइन में गेंदबाजों के इस प्रदर्शन को लेकर बड़ी बात कही है। 

क्या बोले रोहित?

रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेसेन्टाइन के दौरान कहा कि वह टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से खुश हैं। मगर गेंदबाजों ने उन्हें निराश किया है। मैच से पहले ड्यू फैक्टर को लेकर कई बातें की जा रही थी। लेकिन रोहित शर्मा ने ड्यू फैक्टर को पूरी तरह से नकार दिया और कहा कि मैच ने ड्यू का कोई रोल नहीं था। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि गेंदबजों ने प्लेन के मुताबिक गेंदबाजी नहीं की। भारतीय कप्तान ने किसी भी तरह से गेंदबाजों का साथ देने से मना करते हुए कहा कि इस तरह के गेंदबाजी के लिए कोई एक्सक्यूज नहीं दिया जा सकता। 

गेंदबाजों ने किया निराश 

मैच के दौरान अक्षर पटेल के अलावा सभी गेंदबाज काफी ज्यादा महंगे साबित हुए। अक्षर पटेल के अलावा सभी गेंदबाजों का इकॉनमी 11 से ज्यादा का रहा। मैच में भुवनेश्वर कुमार सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 52 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिया। एशिया कप की ही तरह 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार काफी ज्यादा महंगे साबित हुए और उन्होंने उस ओवर में 16 रन दे डालें। भुवनेश्वर के अलावा हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 49 और युजवेंद्र चहल ने 3.2 ओवर में 42 रन दिया। भारत की गेंदबाजी यूनिट को जसप्रीत बुमराह की कमी खली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला टी20 मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। सीरीज में बने रहने के लिए भारत को यहां मैच जीतना ही होगा।

यह भी पढ़े:

IND vs AUS: भारतीय गेंदबाजों ने किया टीम का बंटाधार, ऑस्ट्रेलिया ने 4 गेंद पहले हासिल किया 209 का लक्ष्य

Rohit Sharma IND vs AUS: रोहित शर्मा ने छोटी पारी से किया बड़ा कारनामा, इस मामले में पहुंचे टॉप पर

Latest Cricket News