A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कौन बनेगा कप्तान? हार्दिक पांड्या पर ये आया अपडेट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कौन बनेगा कप्तान? हार्दिक पांड्या पर ये आया अपडेट

IND vs AUS T20I Series : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज 23 नवंबर से होगा। इसके लिए अभी तक ​बीसीसीआई की ओर से कप्तान का ऐलान नहीं किया गया है।

Hardik Pandya - India TV Hindi Image Source : GETTY Hardik Pandya

IND vs AUS T20I Series : वनडे विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। वर्ल्ड कप का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा और इसके महज चार ही दिन बाद यानी 23 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज शुरू हो जाएगी। हालांकि ये सीरीज टी20 फॉर्मेट पर खेली जाएगी। इस बीच माना जा रहा है कि 19 नवंबर को फाइनल के बाद 20 तारीख को सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है। लेकिन सवाल ये है कि इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा। वैसे तो दावेदारों में नाम कई हैं, लेकिन बीसीसीआई कमान किसे देगा, ये देखना काफी दिलचस्प होगा। 

टी20 सीरीज में सीनियर प्लेयर्स को एक बार फिर मिलेगा आराम 

वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद माना जा रहा है कि जो ​खिलाड़ी अभी खेल रहे हैं, वे रेस्ट पर चले जाएंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज तो वैसे भी पिछले कुछ वक्त से टी20 इंटरनेशनल नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में अगली सीरीज में उनका खेलना भी काफी ज्यादा मुश्किल है। वहीं संकट पैदा कर दिया है हार्दिक पांड्या ने। पिछले कुछ वक्त से हार्दिक पांड्या के ही हाथ में टी20 की कमान है, लेकिन वे विश्व कप से बाहर हो चुके हैं और इस तरह की पुख्ता खबरें आ चुकी हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज तक भी वे पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे। वे कब तक खेलने की स्थिति में होंगे, ये कहना अभी मुश्किल है। 

सूर्यकुमार यादव और रुतुराज गायकवाड में से किसी एक को दी जा सकती है कमान 

एशियन गेम्स में जब भारतीय टीम ने इस बार प्रतिभाग किया था, तब टीम की कप्तानी रुतुराज गायकवाड को दी गई थी। टीम ने वहां गोल्ड जीतकर नए कीर्तिमान स्थापित किए। वैसे तो हार्दिक पांड्या की गैरहाजिरी में गायकवाड की कप्तानी के फ्रंट रनर हैं, लेकिन इस बीच कप्तान के दावेदार के तौर पर एक और नया नाम सामने आया है, वो हैं सूर्यकुमार यादव। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उपकप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव ही संभाल रहे थे। ऐसे में पहला दावा तो उन्हीं का बनता है, लेकिन सवाल ये है कि सूर्यकुमार यादव भी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं, ऐसे में क्या वे इसके बाद रेस्ट न कर खेलना जारी रखेंगे या फिर नहीं। फिलहाल जो खबरें निकलकर सामने आ रही हैं, उसमें कहा जा रहा है कि एशियन गेम्स वाले खिलाड़ी ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे, वहीं वर्ल्ड कप के स्क्वाड के दो से तीन खिलाड़ी ही इसमें शामिल होंगे। लेकिन विश्व कप के बाद सबसे ज्यादा इंतजार इसी बात का होगा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में कौन कौन से खिलाड़ी खेलते हैं। 

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

IPL Auction में इस खिलाड़ी पर हो सकती है नोटों की बारिश, वर्ल्ड कप में किया कमाल

वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा, 3 खिलाड़ियों ने रचा इतिहास

Latest Cricket News