A
Hindi News खेल क्रिकेट Rohit Sharma IND vs BAN: रोहित को ब्रेक पसंद है! 'वर्ल्ड कप अभी दूर है...' बोले भारतीय कप्तान

Rohit Sharma IND vs BAN: रोहित को ब्रेक पसंद है! 'वर्ल्ड कप अभी दूर है...' बोले भारतीय कप्तान

Rohit Sharma IND vs BAN: रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद एक बार फिर से भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। टीम इंडिया बांग्लादेश में तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

रोहित शर्मा- India TV Hindi Image Source : TWITTER रोहित शर्मा

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए एक बार फिर से टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो गई है। तकरीबन तीन हफ्तों का ब्रेक लेने के बाद एक बार फिर से उन्होंने भारतीय टीम की बागडोर संभाल ली है। बांग्लादेश के दौरे पर टीम इंडिया को वनडे के बाद दो टेस्ट मैच भी खेलने हैं। सीरीज की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया से रूबरू हुए। इस प्रेस वार्ता में भारतीय कप्तान ने ब्रेक लेने के विवादित सवाल का जवाब दिया और साथ ही वनडे विश्व कप की तैयारियों पर कहा कि, वर्ल्ड कप अभी दूर है।

कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ कर दिया कि वह अभी से वनडे विश्व कप के बारे में ‘ज्यादा दूर की सोचकर’ चीजों को अव्यवस्थित नहीं करना चाहते। साथ ही उनका यह भी कहना है कि, उन्हें और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बखूबी पता है कि वे अगले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में किस तरह का रवैया अपनाएंगे। यह पूछने पर कि, क्या विश्व कप की तैयारियां रविवार से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से शुरू हो रही हैं तो रोहित ने स्पष्ट किया कि, विशेषकर इस टूर्नामेंट (विश्व कप) के बारे में विचार शुरू करने के लिए अभी समय है। यानी उनका साफ मानना था कि वर्ल्ड कप अभी दूर है।

वर्ल्ड कप अभी दूर है...

रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे से पूर्व मीडिया से कहा, ‘‘हर बार जब भी आप एक मैच खेलते हो, यह किसी चीज की तैयारी के लिए ही होता है। वर्ल्ड कप में अभी आठ-नौ महीने (10 महीने) हैं। हम इतने दूर के बारे में नहीं सोच सकते। बतौर टीम हमें क्या करने की जरूरत है, हमें उस पर नजर रखनी चाहिए। अगर हम ज्यादा जल्दी योजना बनाना शुरू कर देंगे तो इससे मदद नहीं मिलेगी। टीम का ‘थिंक-टैंक’ जानता है कि हमें किस दिशा में आगे बढ़ना है। हमारे लिए अहम है कि हम इतनी सारी चीजों के बारे में सोचना शुरू नहीं करें। जैसे हमें इस खिलाड़ी को खिलाना चाहिए या उस खिलाड़ी को। मुझे और कोच (द्रविड़) को अच्छी तरह पता है कि क्या करना है। जब हम विश्व कप के करीब पहुंचेंगे तब इसमें तेजी बरतेंगे।’’ 

रोहित को ब्रेक पसंद है!

रोहित शर्मा ने इसके बाद खिलाड़ियों को दिए जाने वाले ब्रेक के सवाल पर भी जवाब दिया। उन्होंने स्वीकारा कि काफी क्रिकेट खेला जा रहा है और यह थमेगा नहीं। इसलिए टीम और इसके लोगों को सही चीजें करने की जरूरत है। रोहित ने कहा, ‘‘प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौर पर हमें ऊर्जावान बने रहना होगा। हां, काफी क्रिकेट खेला जा रहा है इसलिए खिलाड़ियों को ब्रेक दिए जाते हैं। लोगों को यह समझने की जरूरत है कि हमें खिलाड़ियों को कब ब्रेक देना चाहिए। यह केवल वर्कलोड मैनेजमेंट ही है। क्रिकेट नहीं रूकेगा। हमेशा काफी क्रिकेट होगा और हमें अपने खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेज करना होगा। अगर आप अपने खिलाड़ियों को हर वक्त अपना सर्वश्रेष्ठ खेलते हुए देखना चाहते हैं तो उन्हें ब्रेक देना जरूरी है, क्योंकि खिलाड़ियों का तरोताजा रहना महत्वपूर्ण है।’’

अब क्रिकेट बदल गया है...

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के पहले से ही रोहित शर्मा द्वारा लगातार लिए जाने वाले ब्रेक को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। वहीं विश्व कप के बाद भी भारतीय कप्तान ने ब्रेक ले लिया। न्यूजीलैंड दौरे पर रोहित, विराट और राहुल को ब्रेक दिया गया था। इतना ही नहीं टीम के हेड कोच भी इन दिनों ब्रेक लेने लगे हैं। यह चीज अक्सर देखी जा रही है कि टीम इंडिया की कोचिंग एनसीए (National Cricket Academy) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण करते नजर आते हैं। टीम के अंदर क्या पक रहा है ये तो टीम मैनेजमेंट ही जानता है। लेकिन अब जितना ब्रेक लिया जाता है पहले वो चीजे शायद देखने को नहीं मिलती थी। इसलिए कहा जाता है कि आज का क्रिकेट काफी बदल गया है।

यह भी पढ़ें:-

IND vs BAN: बांग्लादेश से 7 साल पुराना बदला लेगी टीम इंडिया! एमएस धोनी की कप्तानी में मिली थी चौंकाने वाली हार

IND vs BAN 1st ODI Playing 11: इस खिलाड़ी का डेब्यू तय! ऋषभ पंत पर होगी नजर; जानें संभावित प्लेइंग 11

IND vs BAN 1st ODI Live Streaming: DD या अमेजन प्राइम नहीं इस चैनल पर होगा प्रसारण, कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच

Latest Cricket News