A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ: टीम इंडिया को इस कीवी गेंदबाज से रहना होगा सावधान, हर 11 गेंद पर लेता है विकेट

IND vs NZ: टीम इंडिया को इस कीवी गेंदबाज से रहना होगा सावधान, हर 11 गेंद पर लेता है विकेट

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन में खेला जाएगा।

New Zealand Cricket Team, Ish Sodhi, ind vs nz- India TV Hindi Image Source : GETTY न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही दोनों टीमों के बीच पिछले साल नवंबर में आखिरी भिड़ंत हुई थी। इडेन गार्डेंस में खेले गए इस मुकाबले को भारत ने 73 रनों से जीता था। भारतीय टीम पिछले कुछ समय से कीवियों पर हावी रही है लेकिन इस बार परिस्थितियां और दोनों टीमें भी बदली हुई हैं। ऐसे में यहां एक कड़ी टक्कर होने की पूरी उम्मीद है।

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार किसी टॉप रैंकिंग वाली टीम से सीरीज खेलने उतरेगी। इससे पहले उसने आयरलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था। हार्दिक की नजर सीरीज में जीत से आगाज करने पर होगी लेकिन उसके लिए उन्हें कीवियों की एक कड़ी चुनौती को पार करना होगा।

सोढ़ी से सबसे बड़ा खतरा

भारत के खिलाफ वैसे तो न्यूजीलैंड का हर खिलाड़ी अहम है लेकिन हार्दिक एंड टीम को सबसे ज्यादा सावधान मेजबान टीम के स्पिनर इश सोढ़ी से रहना होगा। आंकड़ों में समझें तो भारतीय मूल के इस लेग स्पिनर ने भारत को सबसे ज्यादा परेशान किया। वह दोनों टीमों के बीच खेली गई टी20 सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। भारत के खिलाफ अभी तक वह 15 पारियों में 20 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7.26 की रही है जबकि औसत 19.25 का रहा है। सबसे बड़ी बात की वह भारत के खिलाफ टी20 में हर 15.9 गेंदों में विकेट निकालते हैं।

स्काई स्टेडियम में खतरनाक है सोढ़ी का रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में होना है और इस मैदान पर सोढ़ी और ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। वह यहां टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 30 साल के सोढ़ी इस मैदान पर 8 पारियों में 14.76 की औसत और 8.09 की इकोनॉमी से 17 विकेट निकाल चुके हैं। यही नहीं इस स्टेडियम में वह हर 10.9 गेंद पर विकेट निकालते हैं।

न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर

ये भी पढ़ें

IND vs NZ: हार्दिक के सामने ओपनर्स चुनने की चुनौती, 4 खिलाड़ी दावेदार, ये हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI

IND vs NZ, 1st T20: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 रद्द होने का खतरा, वेलिंग्टन से आई निराश करने वाली खबर

IND vs NZ LIVE STREAMING: टीवी पर भी होगा भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का प्रसारण, इस चैनल पर देख सकते हैं लाइव मैच

IND vs NZ Dream 11 Prediction: युवा ब्रिगेड की होगी परीक्षा, इन 11 खिलाड़ियों के साथ बनाएं अपनी फैंटेसी टीम

IND vs NZ Head to Head: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैचों के ये आंकड़े हैं दिलचस्प, जानें कौन रहा किस पर भारी

Latest Cricket News