A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs NZ: हार्दिक के सामने ओपनर्स चुनने की चुनौती, 4 खिलाड़ी दावेदार, ये हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI

IND vs NZ: हार्दिक के सामने ओपनर्स चुनने की चुनौती, 4 खिलाड़ी दावेदार, ये हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI

IND vs NZ Predicted XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाएगी तीन मैचों की टी20 सीरीज।

ind vs nz, india vs new zealand, team india- India TV Hindi Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs NZ Predicted XI: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जेसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हार्दिक की कप्तानी में टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत आज (18 नवंबर) से हो रही है। वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया अपने युवा खिलाड़ियों के भरोसे जीत से आगाज करने उतरेगी। हालांकि उससे पहले कोच वीवीएस लक्ष्मण और कप्तान हार्दिक के सामने अंतिम एकादश चुनने की एक सबसे बड़ी चुनौती भी होगी।

भारतीय टीम में लगभग अधिकतर खिलाड़ियों की जगह पक्की है लेकिन रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी की गैरमौजूदगी में ओपनिंग स्लॉट को लेकर माथापच्ची हो सकती है। इस जगह के लिए मुख्य रूप से टीम के पास चार दावेदार हैं। ऐसे में पढ़िए कि पहले मैच में टीम किन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है।

किसकी जगह पक्की

हार्दिक पांड्या टीम के कप्तान तो ऋषभ पंत उपकप्तान हैं, इस वजह से इन दोनों का खेलना तय है। इसके अलावा टीम के धुरंधर सूर्यकुमार यादव भी खेलते दिखेंगे। श्रेयस अय्यर को विराट कोहली की जगह शामिल किया जाएगा। वहीं वर्ल्ड कप में बेंच पर रहे स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का खेलना भी तय है। अक्षर पटेल की जगह लेने के लिए वाशिंगटन सुंदर हैं जबकि तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह की जगह भी पक्की है। तेज गेंदबाजी के अन्य विकल्प के लिए उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है।

ओपनिंग में क्या हैं विकल्प

रोहित और राहुल की कमी को पूरा करने के लिए टीम के पास चार ऑप्शन हैं। इनमें बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन मुख्य दावेदार हैं। उनके अलावा दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी विकल्प होंगे। वहीं दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और हाल ही में टी20 में अपना पहला शतक लगाने वाले शुभमन गिल को डेब्यू का मौका मिल सकता है। इनके अलावा दीपक हुड्डा भी ओपनिंग के लिए एक विकल्प हैं।

ये हो सकती है प्लेइंग XI:

दीपक हुड्डा, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया का पूरा स्क्वॉड:

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक

ये भी पढ़ें

IND vs NZ LIVE STREAMING: टीवी पर भी होगा भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का प्रसारण, इस चैनल पर देख सकते हैं लाइव मैच

IPL 2023: पंजाब किंग्स ने टीम में किए 3 अहम बदलाव, नीलामी से पहले दो दिग्गजों की कराई घर वापसी

Latest Cricket News